Samachar Nama
×

इस दिग्गज ने भारत को बताया 2019 विश्वकप का सबसे बड़ा दावेदार

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलियन पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भारत को वर्ल्डकप 2019 जीतने का प्रबल दावेदार बताया,उन्हाेने अभी हाल ही मेंं दिए गये साक्षात्कार के दौरान यह बात कही उन्हाेंने बताया की मौजूदा समय में भारत का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया का सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। जाे दुनिया में किसी भी
इस दिग्गज ने भारत को बताया 2019 विश्वकप का सबसे बड़ा दावेदार

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलियन पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भारत को वर्ल्डकप 2019 जीतने का प्रबल दावेदार बताया,उन्हाेने अभी हाल ही मेंं दिए गये साक्षात्कार के दौरान यह बात कही  उन्हाेंने बताया की मौजूदा समय में भारत का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया का सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है।

इस दिग्गज ने भारत को बताया 2019 विश्वकप का सबसे बड़ा दावेदार  जाे दुनिया में किसी भी टीम काे धूल चटा सकता है। पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया की भारत के पास मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज बुमराह,भुवनेश्वर कुमार,कुलदीप यादव और चहल मौजूद है। उन्हाेंने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ में कहा की उनका गेंदबाजी एक्शन उन्हे दूसराे से भिन्न बनाता है।

इस दिग्गज ने भारत को बताया 2019 विश्वकप का सबसे बड़ा दावेदार  जेसन गिलेस्पी ने कहा की मुझे बुमराह को गेंदबाजी करते हुये देखना पंसद है वह धीरे धीरे चलता है लेकिन जब पिच तक पहुंचता है  उसकी रफ्तार तेज हाे जाती है, वह बल्लेबाजाें काे परेशान करता है उसे अपनी रफ्तार में बदलाव करना आता है। इस दिग्गज ने भारत को बताया 2019 विश्वकप का सबसे बड़ा दावेदार गिलेस्पी ने कहा की वह गेंदबाजी करते हुये पैर आगे रखता है, उसकी बांह का एक्शन थाेडा देर से हाेता है इससे वह स्लिंग शॉट फेंकता है और उसकी रफ्तार बनती हेै। बुमराह मजबूत है और टेस्ट क्रिकेट मे लंबे स्पेल फेंकने के लिए फिट है। वह टेस्ट मे हमेशा अपनी रफ्तार बनायें रखता है यही बातें उसे बहतरीन गेंदबाज बनाती है। इस दिग्गज ने भारत को बताया 2019 विश्वकप का सबसे बड़ा दावेदार गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए कहा की हमे बल्लेबाजी व गेंदबाजी मे हमारे महत्वपूर्ण खिलाडियाें की कमी खल रही है, परन्तु विश्वकप मे टीम बहुत अलग दिखाई देगी । हाल ही में चल रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन-डे सीरीज मे दाेनाे टीमे 1-1 की बराबरी से चल रही है।

Share this story