Samachar Nama
×

ये है दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

जयपुर, हमारी दुनिया बहुत बड़ी है। यहां पर कई सारी चीजे है जो बेहद ही कीमती होती है। हम सब जानते है कि दुनियाभर में ज्वेलरी को लेकर लोगों की दीवानगी हमेशा से रही है. सोना-चांदी की ज्वेलरी तो आम लोग खरीद भी लेते हैं लेकिन डायमंड और एंटीक चीजों से बनी ज्वेलरी इतनी महंगी
ये है दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

जयपुर, हमारी दुनिया बहुत बड़ी है। यहां पर कई सारी चीजे है जो बेहद ही कीमती होती है। हम सब जानते है कि दुनियाभर में ज्‍वेलरी को लेकर लोगों की दीवानगी हमेशा से रही है. सोना-चांदी की ज्‍वेलरी तो आम लोग खरीद भी लेते हैं World's Most Expensive Pieces of Jewellery, Check the list here ...लेकिन डायमंड और एंटीक चीजों से बनी ज्‍वेलरी इतनी महंगी होती है कि उन्हें खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है।  आज हम आपको दुनिया की सबसे मंहगी अंगुठी के बारे में बताने जा रहे है जो इतनी कीमती है जो करोड़ो में है। हैरान कर देने वाली बात है कि इस छोटी सी अंगुठी की कीमत 520 करोड़ रुपये यह रिंग, 35.56 कैरेट डीप ब्लू डायमंड से बनी है.Most Expensive Pieces of Jewelry Ever Made | ये हैं ... इस डायमंड को ऑस्ट्रिया और बोवारियन क्राउन ज्‍वेलरी मार्केट में पहली बार देखा गया था. इसके बाद 2008 में लंदन ज्वैलर लॉरैन्स ग्राफ ने इस डायमंड को 2.34 करोड़ डॉलर  में खरीदा लिया. लॉरैन्स ग्राफ ने इसे खरीदने के बाद डायमंड में कई बदवाव किए. ग्राफ ने इसे नए सिरे से तैयार करके करीब 4.5 कैरेट डायमंड, इसमें से निकाल दिया. Most Expensive Pieces of Jewelry Ever Made | ये हैं ...इससे डायमंड पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गया और इसकी वैल्यू बढ़ गई. इसके बाद इस डायमंड को 2011 में कतर की रॉयल फैमली ने 8 करोड़ डॉलर यानी उस वक्त के हिसाब से 520 करोड़ रुपए में खरीद लिया। ये है दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगेइस डायमंड बिकनी को पहनकर पानी में नहीं उतरा जा सकता है. इसको सुसेन रोजन ने डिजाइन किया है. यह 150 कैरेट के डायमंड से बनी है. पहली बार इसको 2006 के मोली सिलिम्स कैलेक्शन में पेश किया गया था।

Share this story