Samachar Nama
×

पैरों पर पड़ गए हैं धूप के निशान तो अपनाए यह उपाय

जयपुर । आज कल धूप बहुत तेज़ हो गई है आखिर अब गरमियाँ भी आने वाली है पर सर्दियों की धूप भी कुछ खास कम नही होती है सर्दियों मे धूप बहुत तेज़ होती है और अपनी तेज़ी से हमारी स्किन को जल देती है हम कितना भी ढँक कर रख ले इसकी तेज़ी हमारी
पैरों पर पड़ गए  हैं धूप के निशान तो अपनाए यह उपाय

जयपुर । आज कल धूप बहुत तेज़ हो गई है आखिर अब गरमियाँ भी आने वाली है पर सर्दियों की धूप भी कुछ खास कम नही होती है सर्दियों मे धूप बहुत तेज़ होती है और अपनी तेज़ी से  हमारी स्किन को जल देती है हम कितना भी ढँक कर रख ले इसकी तेज़ी हमारी  स्किन को जला ही देती है गर्मी में जब हम छोटे कपड़े पहनते हैं या कुछ भी ऐसा  पहनते हैं जिसमें हमारे पैर दिखाई देते हैं तो वह काले कलाए पैर बहुत ही बुरे से नज़र आते हैं ।पैरों पर पड़ गए  हैं धूप के निशान तो अपनाए यह उपाय

जब भी हमारे पैरों का रंग बदल जाता है और हम  कहीं आने जाने में भी थोडा सा हिचकिचाने लगते हैं इतना ही नही किया बार तो हमको भौत ज्यादा शर्मिंदगी भी होने लगती है की हमारे पैर कहीं से काले और कहीं से गौरे होते हैं ऐसा नही है की इनको ठीक करने के लिए कोई कुछ नही करता बल्कि इसको ठीक करने के लिए पता नही कितनी तरह के तरीके अपनाते हैं और हम यह नही समझ पाते की यह ठीक क्यों नही हो पाता है ।पैरों पर पड़ गए  हैं धूप के निशान तो अपनाए यह उपाय

आज हम आपको इस परेशानी से निजात पाने का तरीका आपको बताने जा रहे हैं आज हम आपको इस अंक में बताने जा रहे हैं की किस तरह आप अपनी धूप से जली हुई स्किन को ठीक कर सकते हैं बस आपको अपनाने हैं कुछ हमारे बताए हुए नुस्खों को अपनाता है आइये बताते हैं आपको कुछ नुस्खों के बारे में ।पैरों पर पड़ गए  हैं धूप के निशान तो अपनाए यह उपाय

खीरे के रस में एक चम्मच चीनी मिलाकर अपने पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें , बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें, ऐसा करने से आपके पैरों का कालापन दूर हो जाएगा।

छाछ का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच छाछ में एक चुटकी हल्दी मिलाएं, अब इसे अपने पैरों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, अपने पैरों को गुनगुने पानी से धो ले ऐसा करने से आपके पैरों की रंगत में निखार आएगा।पैरों पर पड़ गए  हैं धूप के निशान तो अपनाए यह उपाय

दही के इस्तेमाल से भी पैरों के रंग को निखारा जा सकता है, इसके लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने पैरों पर लगाएं आधे घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें ।

 

Share this story