Samachar Nama
×

ये है पुरूषों के चेहरे पर मुहांसे होनें की वजह, जानिए बचाव के तरीके

जयपुर. महिलाओं की तुलना में पुरूषों की त्वचा अधिक मोटी होती है। इसमें होनें वाले कनेक्टीव टिश्यूज इसे अधिक मजबूत बनाते है। लेकिन कई बार पुरूषों को भी त्वचा संबंधी बिमारिया हो जाती है। तेलीय त्वचा इसका एक कारण बन सकती है। क्योंकि तैलीय त्वचा में मैल के कारण रोम छिद्र बंद हो जाते है।
ये है पुरूषों के चेहरे पर मुहांसे होनें की वजह, जानिए बचाव के तरीके

जयपुर. महिलाओं की तुलना में पुरूषों की त्वचा अधिक मोटी होती है। इसमें होनें वाले कनेक्टीव टिश्यूज इसे अधिक मजबूत बनाते है। लेकिन कई बार पुरूषों को भी त्वचा संबंधी बिमारिया हो जाती है। तेलीय त्वचा इसका एक कारण बन सकती है। क्योंकि तैलीय त्वचा में मैल के कारण रोम छिद्र बंद हो जाते है। साथ लड़को के नियमित सेविंग करने से भी त्वचा पर अतिरिक्त खिचाव होता है।जिससे त्वचा में सेंसिविटी पैदा होती है। जिससे लड़को के चेहरे पर मुहांसे बन जाते है आइए आपको बताते है इन मुहांसों से बचाव के उपाय….Image result for किल मुहासे

ये है मुहांसों से बचने के उपाय

मुहांसों से बचने के लिए चेहरे पर हमेंसा से क्लींजर का उपयोग करना चाहिए। लडको की यह धारणा बदलनी होंगी की फेशवॉश व क्रिम सिर्फ लडकियों के लिए होती है। क्रीम व फेशवॉश का इस्तेमाल उन्हे भी करना चाहिए । बार बार साबुन के उपयोग करने पर त्वचा में कई सारी परेशानियां होनें लगती है। अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो मॉश्चराइजर वाले साबन का इस्तेमाल करे।Image result for फेशवास

लड़को के लिए बंजाइल पैराक्साइड वाला क्लींजर ज्यादा अच्छा होता है लड़को को खासकर इसे इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इसमें एक्सफोलिएंटिंग गुण होते है।

लडकों को हमेशा अपनी त्वाच को नम रखना चाहिए इसके लिए अच्छे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है। साथ अगर किसी की त्वचा तैलीय है तो टोनर का इस्तेमाल करे। त्वचा की देकभाल के लिए लड़कों को  धूप से बचना चाहिए। धूप से हमारी त्वचा को काफी नुकसान होता है। इससे हमारे शरीर में अन्य बिमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए जब भी आप बाहर जाए तो सन क्रिम लगाकर ही जाए। साथ ही आंखों की देखभाल के लिए सन ग्लासेज का इस्तेमाल करे।Image result for सन ग्लासेज

लडकों को सेविंग के दौरान अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सेविंग के दौरान होनें वाले कट की वजह से भी चहरे पर कई सारे बदलाव होते है। लड़कों को मुहांसों की समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्कों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। जामुन की गुठली को घिसकर चेहरे पर लगाने से मुहांसे दूर होकर चेहरा सुंदर बनता है।

साथ ही दही में कुछ शहद की बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी आराम मिलता है। इससे किछ दिनों में मुहांसे खत्म हो जाते है। तुलसी व पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर मुहं पर लगाने से भी महांसों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Share this story