बॉलीवुड में यूं तो एक ही परिवार से कई स्टार्स इंडस्ट्री में आते है ऐसे में आज हम उन स्टार्स की बात कर रहे है जो कि रिश्ते से सगे भाई है जी हां और उन्होनें इंडस्ट्री में अपना रुतबा कायम कर रखा है सिर्फ इतना ही नहीं इस जोड़ी ने अपने भाई के रिश्ते को भी हमेशा से जगजाहिर किया है।तो आइए मिलते है इन भाईयों की जोड़ियो से
आमिर खान और फैसल खान- आमिर और फैसल दोनों भाई है फिल्म मेला में आमिर खान ने अपने भाई को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त लिया था भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन फिल्म में दोनों की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी आज जहां आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट है वही फैसल खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया।
अनिल कपूर और संजय कपूर- बॉलीवुड के कपूर खानदान से दोनों अभिनेताओं ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी रफ्तार पकड़ी है जी हां बता दें संजय कपूर अनिल कपूर से 9 साल छोटे हैं।गौरतलब है इस समय अनिल कपूर जितने बॉलीवुड में सक्रिय है उतनी पहचान संजय कपूर नहीं बना पाए।
आयुष्मान खुराना और अपार शक्ति खुराना- दोनों ही बॉलीवुड जगत के चमकते सितारें है जहां आयुष्मान ने अपनी एक ही फिल्म में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा दिया तो वही इस लिस्ट में अपार शक्ति की बात करें तो वो रेडियो में ज्यादा सक्रिय है अपार की आवाज काफी दिलचस्प है तो वही अपार ने फिल्म दंगल ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
अनुपम खेर और राजू खेर- थियेटर के किंग कहे जाने वाले अनुपम खेर की एक्टिंग और उनके टैंलेट से तो सभी परिचित है बता दें उनके भाई राजू भी इस फिल्म में जुड़ चुके है जिन्होनें फिल्म में नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर अपनी कलाकारी दिखाई है सिर्फ इतना ही नहीं बता दें राजू और अनुपम जुड़वा भाई है।