Samachar Nama
×

ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

सिनेमा की दुनिया में आज हम बात कर रहे है उन मशहूर पार्टियों के बारे में जो कि अपने विवादों के कारण सुर्खियो में आई।जीं हां समारोह का जश्न बनाते सितारें जब अपना काबू खो गये तो ये विवाद सामने आये जो कि है माइली साइरस 18 वां जन्मदिन,केंडल जेनर- जन्मदिन पार्टी,संजय दत्त के बर्थडे बैश,स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर की पार्टॉ,सनी लियोनी की प्राइवेट पार्टी|
ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

सिनेमा के गलियारो में आए दिन सितारों की पार्टियां होती ही रहती है इस दौरान आज हम बात कर रहे है कुछ ऐसी पार्टियों के बारे में जो काफी कॉन्ट्रोवर्शीयल रही।जी हां इन पार्टियों ने हर तरफ से सितारों को घेरा रखा तो वही सितारों का आपस में झगड़ा, सितारों का खुलेआम गलत हरकत तो वही सितारों दुर्व्यवहार का सामने आना काफी चर्चा में रहा।ये वो समारोह है जिसमें भले ही सितारें काफी चर्चा में आए लेकिन अपनी नकारात्मक छवि लेकर जी हां ऐसे में इन पार्टियों ने फैंस का दिल तोड़ने मे भी कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार अखबारों की हैडलाइन पर शर्मसार होते रहे।तो आइए बात करते है कुछ ऐसी ही विवादों से भरी सितारों की इन रंगीन पार्टियों के बारे में जिसे आज भी काफी याद किया जाता हैःये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

संजय दत्त के बर्थडे बैश-ये बात साल 2012 की है जब संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में एक बार फिर से बॉलीवुड गलियारों के सितारो ने जश्न बनाया दरअसल इस दौरान मशूहर निर्देशक फराह खान के पति शिरिष कुंदर ने शाहरुख खान की एक साल पहले आई फिल्म रॉवन को लेकर कहा था कि ये फिल्म 150 करोड़ की फ़ायरवॉल फ़िज़ल है।जिस पर भड़के शाहरुख खान ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई थी इतना ही नही इस दौरान शाहरुख ने कहा था कि वो अपनी जुबांन पर लगाम दे वर्ना उनकी पत्नी को इससे काफी दिक्कतें हो सकती है।आपको बता दें कि फराह खान इससे पहले शाहरुख की खास दोस्त की लिस्ट में से एक थी लेकिन शिरीष के कॉमेंट के बाद फराह और शाहरुख का रिश्ता भी खत्म हो गया था।इस पार्टी के बाद दोनों के रिश्तों में काफी दरार आई थी तो वही संजय दत्त का ये जन्मदिन भी काफी विवादो के साये में आ गया था।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

माइली साइरस 18 वां जन्मदिनःमाइली अपने 18 वें जन्मदिन की पार्टी में ऐसी काफी घटनाएं सामने आई जो कि सामान्य नहीं थी।दरअसल पार्टी में कई पदार्थों का इस्तेमाल किया गया था जिसे लेकर काफी चर्चाएं भी होने लगी थी और माइली की जन्मदिन पार्ठी काफी चर्चित पार्टी बनकर सामने आई हालांकि पार्टी के बाद हर किसी से इसके बारे में जानने की कोशिशें की गई जिस पर कई ऐसे खुलासे भी आए जो कि चौकाने वाले थे।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर की पार्टीः बॉलीवुड की इस फिल्म की रैप-अप पार्टी में ये विवाद सामने आया दरअसल इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्दार्थ ने अपना करियर शुरु किया था तीनो ही स्टार्स इंडस्ट्री में नये थे और एक फिल्म के तौर पर ये उनकी पहली पार्टी थी।यूं तो पार्टी में सबकुछ अच्छा ही चल रहा था लेकिन वरुण और सिद्दार्थ आपसी बातचीत में फिल्म में अपने आपको तोलने लगे जिसके कारण लगातार दोनों ये भूल चुके थे कि वो कहां  है और क्या बोल रहे है।कुछ देर बाद विवाद इतना बढ़ गया कि करण जौहर को पार्टी खत्म करने का संदेंश देना पड़ा था उस दिन के बाद दोनों आज भी एक दूसरे से अच्छे से बात नहीं करते है।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

सनी लियोनी की प्राइवेट पार्टीः फिल्म जन्नत2 से अपना डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी पहले एक पोर्न स्टार हुआ करती थी दरअसल सनी की एक निजी पार्टी में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें अभिनेत्री ने अपने कपड़े उतार दिये थे।इन तस्वीरो में दावा किया गया था कि इस हरकत के लिए सनी को 40 लाख रुपये की मोटी रकम दी गई थी जो कि कुछ मिनटों के लिए करना था।तस्वीरें रातो रात सुर्खियो में आ गई जिसकी चर्चा के बाद काफी माहौल बना।हालांकि बाद में सनी ने खुद इसकी  पुष्टि की और इन खबर की सच्चाई को नकारा।हालांकि ये तस्वीरें किस पार्टी की है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

केंडल जेनर- जन्मदिन पार्टी- दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति में से एक केंडल जेनर ने अपने 21वें जन्मदिन की पार्टी में कुछ ऐसा किया कि उनकी पार्टी मे कॉप को दस्तक देनी पड़ी।जी हां दरअसल इस पार्टी में केंडल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारो सहित कई हस्तियों को इनवाइट किया था लेकिन ज्न्मदिन की तस्वीरो में कुछ ऐसी लड़कियो की तस्वीरें सामने आई जो कि सामान्य नहीं थी इन तस्वीरो के सामने आने के बाद काफी चर्चा सामने जिसके कारण केंडल की पार्टी में पुलिस ने भी शिरकत की थी।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

मीका सिंह जन्मदिन पार्टीःहमेशा से ही अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियो में आते रहे मिका सिंह ने साल 2004 में अपने बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को किस करके काफी सुर्खियां बटौरी थी जिस पर खुद अभिनेत्री ने विरोध जताया था।दरअसल राखी ने इसकी पुलिस रिपोर्ट करवाई थी जिसमें उन्होनें कहा था कि मीका ने जबरदस्ती उन्हें किस किया जो कि सरासर गलत है।ऐसे में मीका पर कार्यवाही भी की गई थी हालांकि मीका ने कबूल किया कि उन्होनें अपने जन्मदिन की खुशी में ऐसा किया।जिस पर काफी विवाद सामने आया था।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

रॉनित रॉय के धैर्य की परीक्षाः टीवी एक्टर रॉनित रॉय को यूं तो काफी शांत स्वभाव वाला एक्टर माना जाता है लेकिन एक समय मुंबई में एक पार्टी के दौरान उन्हें आदित्य पंचोली के साथ एक अलग ही रुप में देखा गया।दरअसल दोनों ही सितारें इंडस्ट्री के किसी पहलू को लेकर चर्चा कर रहे थे जिसमे दोनों एक दूसरे की बातों से इतना असहमत थे कि दोनों लड़ाई पर उतर आए इस दौरान दोनों हाथ-पैर भी चलाने लगे जिसकी वजह से पार्टी खत्म करनी पड़ी और रिश्तेदारों को बुलवाकर सितारों को अपने अपने स्थान पर पहुंचाने के लिए सहारा लेना पड़ा था जो कि टीवी की विवादित पार्टियो में से एक मानी जाती है।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

कैटरीना कैफ जन्मदिन पार्टीः साल 2008 में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की इस पार्टी को भला कोई कैसे भूल सकता है जब एक्ट्रेस ने सबकुछ काफी खुशी से प्लान किया हो और उनकी पार्टी में सुपरस्टार्स ने शिरकत की हो इसी पार्टी में शाहरुख खान ने सलमान खान को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के लिए एक भद्दी टिप्पणी की थी जिस पर सुल्तान को इतना गुस्सा आया कि बात लड़ाई-झगड़े पर पहुंच गई।और दोनों सितारों ने अपना आपा खो दिया।इस पार्टी के बाद दोनो ने एक दूसरे की शक्ल ना देखने की भी कसम खा ली थी।लेकिन काफी सालों के बाद साल 2018 में दोनों फिर साथ में नजर आए और अब 10 सालों के बाद दोनों के बीच में सुलह होती नजर आई।ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

सिनेमा की दुनिया में आज हम बात कर रहे है उन मशहूर पार्टियों के बारे में जो कि अपने विवादों के कारण सुर्खियो में आई।जीं हां समारोह का जश्न बनाते सितारें जब अपना काबू खो गये तो ये विवाद सामने आये जो कि है माइली साइरस 18 वां जन्मदिन,केंडल जेनर- जन्मदिन पार्टी,संजय दत्त के बर्थडे बैश,स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर की पार्टॉ,सनी लियोनी की प्राइवेट पार्टी| ये है सिनेमा की सबसे विवादित पार्टियां

Share this story