Samachar Nama
×

अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के

बेसन - 1 चम्मच,कसूरी हल्दी - 1 चम्मच,चीनी पाउडर - 1 चम्मच,कच्चा दूध - जरूरत अनुसा,सबसे पहले बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें। इस बात का ध्यान रखें कि चीनी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और इसमें गांठे ना बने। अब इसे 5 मिनट के लिए रख दें।इसको लगाए और सूखने के बाद रब करते हुए इसको निकाल दें।
अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के

 

जयपुर । महिलाओं को हार्मोनल परेशानियों के कारण अक्सर  चेहरे पर, हाथ पैरों पर अनचाहे बालों की परेशानी बनी ही रहती है । कई बार हालत यह होती है की उन्होने पोयरलार जा कर वेक्सिंग कारवाई होती है उसके क्लारीब 10 दिन बाद ही वापस परेशानी देखने को मिल जाती है ।अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के

ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति पर बहुतर ज्यादा बुरा सर पड़ता है और इस परेशानी से छुटकारा भी नहीं मिलता है ।आ सीए में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप इस परेशानी से कैसे छुटकारा पा सकते हैं कम दाम में और आसान से घरेलू उपायों से । आइये जानते हैं इस बारे में ।अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के

बेसन – 1 चम्मच,कसूरी हल्दी – 1 चम्मच,चीनी पाउडर – 1 चम्मच,कच्चा दूध – जरूरत अनुसार

सबसे पहले बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें। इस बात का ध्यान रखें कि चीनी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और इसमें गांठे ना बने। अब इसे 5 मिनट के लिए रख दें।अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के

चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह से धो लें।अब अनचाहे बालों पर इस पैक की मोटी लेयर लगाएं। पैक को लगाते समय ऊपर से नीचे की तरफ लेयर लगाएं जैसे कि वैक्सिंग के दौरान किया जाता है।अब इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो ओपजिट डायरेक्शन में पैक को रब करते हुए निकाल लें। इससे अनचाहे बाल निकल जाएंगे। इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से साफ कर लें।

अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के
leg waxing
बेसन - 1 चम्मच,कसूरी हल्दी - 1 चम्मच,चीनी पाउडर - 1 चम्मच,कच्चा दूध - जरूरत अनुसा,सबसे पहले बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें। इस बात का ध्यान रखें कि चीनी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और इसमें गांठे ना बने। अब इसे 5 मिनट के लिए रख दें।इसको लगाए और सूखने के बाद रब करते हुए इसको निकाल दें। अनचाहे बालों का है काल ये देसी नुस्खा , बिना केमिकल के

Share this story