Samachar Nama
×

Video: पाकिस्तान ने दिया मौका-मौका का जवाब जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा

पाकिस्तान चैंपिसंय ट्रॉफी में भारत को हरा कर उन तमाम भारतीयों को मुंह बंध कर दिया है, जो मौका – मौका एड से पाकिस्तानियों से चिढ़ाया करता था । पर शायद आपको मालूम नहीं है कि जैसे भारत में मौका एड प्रचलित है वैसे पाकिस्तान में भी भारत के लिए एक एड परचलित है, तो
Video: पाकिस्तान ने दिया मौका-मौका का जवाब जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा

पाकिस्तान चैंपिसंय ट्रॉफी में भारत को हरा कर उन तमाम भारतीयों को मुंह बंध कर दिया है, जो मौका – मौका एड से पाकिस्तानियों से चिढ़ाया करता था । पर शायद आपको मालूम नहीं है कि जैसे भारत में  मौका एड प्रचलित है वैसे पाकिस्तान में भी भारत के लिए एक एड परचलित है, तो भारतीय फैंस का मजाक उड़ाए जाने का काम करता है ।

आपने मौका तो बहुत ही सुना होगा और देखा होगा , पर हम आपको पाकिस्तान में प्रचलित एख एड़ के बारे में बतानेे जा रहा है जिसमें भारतीय फैंस मैच हारने के बाद आंसू बहाते हुए नजर आते हैं , भारत में जैसे मौका – मौका प्रचलित है वैसे ही पाकिस्तान में नो इस्सू ले लो टिसू नाम से एक एड प्रचलित है

।इस एड पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर उस वक्त जमकर दिखाय गया है जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराया ।  पाकिस्तान  भारत को एक लंबे वक्त से हराने की ख्वाहिश की रखे हुए था , जो  चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाकर पूरी हो गई ।

इसके बाद पूरा पाकिस्तान जश्न में डूब चुका है, बता दें की पाकिस्तान ने  इस  मैच में भारत को 180 रनों से हराया था। और जीतने के बाद ही पूरा पाकिस्तान जश्न में डूब गया था ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Viral video: देखिये कैसे पाकिस्तानी सड़को पर वहाँ के प्रशंसकों ने मनाया जीत का जश्न ,किया भारत माता का अपमान दी हमारे खिलाड़ियों को माँ बहन की गालियाँ

चैंपियंस ट्रॉफी में हो गई है गलती, पाक से हारा नहीं भारत बल्की जीता है, आंसू मत बहाओ सीना ठोककर कहो इस सच्चाई को!

ये है धोखेबाज भारतीय क्रिकेटर जिसने भारत की जीत की ट्रॉफी पाकिस्तान को दे दी? ऐसे हरवाया मैच!

भारत की हार पर जमकर बरसे गंभीर, इस दिग्गज को दी देश से निकल जाने की सलाह

पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तानियों ने लंदन में किया भारतीयों का जीना हराम मचा दिया सड़कों पे कोहराम

कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने आखिर कैप्टनसी को क्यूं छोड़ दिया, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Share this story