Samachar Nama
×

ये है भारत के बेहतरीन अंडरग्राउंड रैपर्स

इंडस्ट्री में समय के साथ हर एक चीज में गहरा बदलाव आया है ऐसे में बात रैपिंग की करें तो आज हर कोई इस फील्ड में आगे बढ़ रहा है इस सिलसिले में हम बात कर रहे है उन अंडरग्राउंड रैपर्स के बारे में जिन्होनें नया उजाला किया ये है डिवाइन,नेजी,एमसीस्टन,मुंहफाड़,यंग्स्टा,एडी नागर,रागा आदि।
ये है भारत के बेहतरीन अंडरग्राउंड रैपर्स

बॉलीवुड के गलियारो में यूं तो कई सिंगर्स और रैपर के बारे में हम बात करते रहते है लेकिन आज हम बात कर रहे है उन अंडरग्राउंड रैपर्स के बारे में जिन्हे जानने के लिए पूरी दुनिया काफी उत्सुक रहती है।जी हां भले ही इंडस्ट्री में ये अपना इतना नाम नहीं कर पाए हो लेकिन इनके गानों का दम हर किसी को अपना दीवाना बना देता है तो आइए बात करते है इन रैपर्स कीःये है भारत के बेहतरीन अंडरग्राउंड रैपर्स

HeRo RaPsta- पंजाब भटिंड़ा से ताल्लुक रखने वाले हीरो रापस्ता का नाम मशहूर रैपर्स की लिस्ट में शामिल है।जिन्होनें अपने अनटाइल्ड एलबम्स से कई तरह के रैप गाये है।जिन्हें काफी पसंद किया गया है।

Shubhendra Dragon Boy– इस लिस्ट में शामिल सुभंद्रा काफी दिलचस्प रैपर है जो कि कानपूर से ताल्लुक रखते है उन्होनें कई रैपिंग सॉन्ग गाये है खास बात ये है कि सुभंद्रा सुन नहीं सकते है जिसके बावजूद उन्होनें इंडस्ट्री में रैपिंग की दुनिया में कदम रखा है।

Emiway Bantai– मुंबई में जन्में एमीवे भी काफी पॉपुलर रैपर है आपको बता दें एमिवे बीबीसी फायर इन द बूथ में गान वाले दूसरे भारतीय रैपर बने हैं। एमिवे के गीतों को मुंबई के हिंदी भाषी लोग बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं।वही उनकी रैपिंग को भी खास तौर पर काफी पसंद किया जाता है।

Naezy- नेजी मुंबई के एक बहुत ही छोटे इलाके से ताल्लुक रखते है।जहां अपराध होना एक मामूली सी बात है हालांकि नेजी ने इन्ही को लेकर रैप करना सीखा और आज वो सुपरस्टार बन चुके है जिनकी एक छाप जोया अख्तर की गली बॉय में भी नजर आ रही है।इस फिल्म ने हर किसी को नेजी का नाम जानने के लिए मजबूर कर दिया था।नेजी ने गली बॉय में मेरे गली में सॉन्ग में रैपिंग की है।

Muhfaad-दिल्ली के रहने वाले  मुंहफाड़ का फ्लो बेहद शानदार है। मुंहफाड़ तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मुंहफाड़ का गीत मशहूर रैपर रफ्तार के साथ आया था जिसको काफी पसंद किया गया था।जिनकी काफी तारीफें भी हुई।

Divine-  मुंबई के रहने वाले डिवाइन को आखिरकार कौन नहीं जानता है मशहूर फिल्मेकर जोया अख्तर ने डिवाइन पर फिल्म गली बॉय भी बना दी है।जिसमें उन्ही की रैपिंग सुने को मिल रही है।बता दें डिवाइन का गीत गली गैंग काफी मशहूर भी हुआ है। डिवाइन पहले भारतीय रैपर हैं जिन्हें बीबीसी फायर इन द बूथ में रैप गाने का मौका मिला है।वही उन पर बनी फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए चुना गया है।जिससे उनकी पॉपुलेरिटी का पता लगाया जा सकता है।

RAGA- रागा दिल्ली के जमनापार इलाके से आते हैं। रागा के रैप में उनके शब्द बेहद असरदार होते हैं। भारतीय अंडरग्राउंड रैप जगत में रागा काफी मशहूर हैं।जिनकी रैपिंग काफी पॉपुलर है।

Mc Stan- 19 साल के एमसी स्टन ने अलग प्रकार की रैपिंग का गठन किया।खास बात ये है कि उनके अनोखे किस्से और अनोखी रैपिंग ने उन्हें बहुत जल्दी पॉपुलर कर दिया है।एमसी रैप के साथ हिप-हॉप सॉन्ग्स भी गाते है।

Eddie Nagar -एडी नागर गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं। एडी नागर बेहद शानदार रैपर हैं और यकीनन एक दिन एडी नागर भारत की रैप इंडस्ट्री में ज़रूर एक बड़ा नाम बनेंगे। आपको इनके गाने ज़रूर सुनने चाहिए।

Oncor ABJ- दिल्ली में जन्में रैपर एबीजे की रैपिंग में एक अलग ही प्रभाव है जो कि जमीं से जुड़ी चीजों को लोगों को अपनी रैपिंग के जरिए बताते है बेहद सरल शब्दों में प्रभावशाली बात कह देने का जो हुनर इनके पास है वो कम ही रैपरों के पास दिखाई देता है।

इंडस्ट्री में समय के साथ हर एक चीज में गहरा बदलाव आया है ऐसे में बात रैपिंग की करें तो आज हर कोई इस फील्ड में आगे बढ़ रहा है इस सिलसिले में हम बात कर रहे है उन अंडरग्राउंड रैपर्स के बारे में जिन्होनें नया उजाला किया ये है डिवाइन,नेजी,एमसीस्टन,मुंहफाड़,यंग्स्टा,एडी नागर,रागा आदि। ये है भारत के बेहतरीन अंडरग्राउंड रैपर्स

Share this story