Samachar Nama
×

तो ऐसे बने सुपरमैसिव ब्लैक होल, वैज्ञानिकों ने बतायी थ्योरी

जयपुर। ब्रहमांड में कई सारे ब्लैस होल्स मौजूद हैं और इनमें कुछ ब्लैक होल्स ऐसे हैं जो सूर्य के के द्रव्यमान से लाखों गुणा बड़े हैं। जिन्हें सुपरमैसिव ब्लैक होल कहा जाता है। हमेशा से ही ये वैज्ञानिक के लिये एक गुत्थी बनी हुई है कि इतने बड़े ब्लैक होल कैसे बने। अब ब्रिटेन के
तो ऐसे बने  सुपरमैसिव ब्लैक होल,  वैज्ञानिकों ने बतायी थ्योरी

जयपुर। ब्रहमांड में कई सारे ब्लैस होल्स मौजूद हैं और इनमें कुछ ब्लैक होल्स ऐसे हैं ​जो सूर्य के के द्रव्यमान से लाखों गुणा बड़े हैं। जिन्हें सुपरमैसिव ब्लैक होल कहा जाता है। हमेशा से ही ये वैज्ञानिक के लिये एक गुत्थी बनी हुई है कि इतने बड़े ब्लैक होल कैसे बने। अब ब्रिटेन के ब्लैकहोल एक्सपर्ट अब इस गुत्थी को सुलझाने के करीब पहुंच गए हैं कि सूरज के Mass (द्रव्यमान) से अरबों गुना ज्यादा बड़े सुपरमैसिव ब्लैक होल ( कैसे पैदा होते हैं।तो ऐसे बने  सुपरमैसिव ब्लैक होल,  वैज्ञानिकों ने बतायी थ्योरी
इनके बनने और पैदा होन की दो अलग — अलग थ्योरी बनाई गई है। और कार्डिफ यूनिवर्सिटी के ऐस्ट्रोनॉमर्स को अब ऐसे संकेत मिले हैं जिनसे इन दोनों थ्योरीज के बीच के लिंक को खोजा जा सकता है।
माना जाता है कि बडे ब्लैक होल्स का जन्म बिग-बैंग के कारण हुआ है इस प्रक्रिया को डायरेक्ट कोलैप्स ​कहा जाता है। इस थ्योरी के अनुसार फिक्स न्यूनतम आकार के विशाल ब्लैक होल पैदा हुए जिनका द्रव्यमान सूर्य से लाखों गुणा अधिक था। वहीं दूसरी थ्योरी कहती है कि बिग-बैंग के काफी बाद ऐसे ब्लैकहोल से पैदा हुए जो बड़े बड़े तारों के डेड होने से बने हैं। और शुरूआत में इनका आकार सूरज से mass में कुछ हजार गुना ज्यादा था। और बाद में आसपास के सितारों और गैस के इनमें समाने से यह और विशाल होते चले गए।तो ऐसे बने  सुपरमैसिव ब्लैक होल,  वैज्ञानिकों ने बतायी थ्योरी

अब कार्डिफ की एक टीम को अब एक ऐसे ही एक बडे ब्लैक होल के सबूत मिले हैं जिसका mass सूरज से 10 लाख गुना ज्यादा है। और इस विशाल ब्लैकहोल की दूरी हमारी पृथ्वी से 1 करोड़ प्रकाशवर्ष है। और यह एक गैलेक्सी Mirach’ Ghost (NGC 404) के केंद्र में उपस्थित है। तो ऐसे बने  सुपरमैसिव ब्लैक होल,  वैज्ञानिकों ने बतायी थ्योरी‘Mirach’s Ghost के SMBH का mass पहली वाली थिअरी की रेंज में है।’ डेविस ने बताया है कि यह ब्लैकहोल ऐक्टिव है और गैसें निगल रहा है। इसलिए यह कहना है कि Direct Collapse से सिर्फ विशाल SMBH ही बनते हैं, यह सही नहीं हो सकता।तो ऐसे बने  सुपरमैसिव ब्लैक होल,  वैज्ञानिकों ने बतायी थ्योरी

Share this story