Samachar Nama
×

लड़कियों की जीन्स में इस वजह से होती है सामने वाली चेन, वजह है बहुत ख़ास

दोस्तों, आजकल चाहे बच्चा हो या फिर बुजुर्ग हर कोई जीन्स पहनता है । मगर क्या आपने एक बात नोटिस की है और वो ये कि , आखिर लडकियों की जीन्स में आगे की चेन क्यों होती हैं क्योंकि वो पुरूषों की तरह खडें होकर पेशाब नहीं करती फिर क्यों उनकी जीन्स में आगे की
लड़कियों की जीन्स में इस वजह से होती है सामने वाली चेन, वजह है बहुत ख़ास

दोस्तों, आजकल चाहे बच्चा हो या फिर बुजुर्ग हर कोई जीन्स पहनता है । मगर क्या आपने एक बात नोटिस की है और वो ये कि , आखिर लडकियों की जीन्स में आगे की चेन क्यों होती हैं क्योंकि वो पुरूषों की तरह खडें होकर पेशाब नहीं करती फिर क्यों उनकी जीन्स में आगे की चेन दी जाती है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बता दें । कई लोगों को, खासकर कि लड़कों को लगता है कि जींस में आगे चेन मूत्र विसर्जन के लिए दी जाती है तो फिर लड़कियों की जींस में ये चेन देने की क्‍या जरूरत है । तो आपको बता दें कि जो जींस ओरिजनल डेनिम से बनाई जाती है वो बहुत कम लचीली होती है। चूंकि लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की कमर का साइज़ थोड़ा ज्‍यादा बड़ा होता है इसलिए उनकी जींस में भी चेन दी जाती है ताकि लडकियां जीन्स को आसानी से पहन सके और उनको कोई परेशानी नहीं हो । तो अब आप भी समझ चुके होंगे कि आखिर लडकियों की जीन्स में आगे की चेन क्यों दी जाती है ।

 

Share this story