Samachar Nama
×

Most Exciting test XI में Virat Kohli समेत इस भारतीय दिग्गज को मिली जगह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर खिलाड़ी हुए हैं जो अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहे हैं। इसलिए टेस्ट के तहत चुनिदा खिलाड़ियों को चुनना आसान हीं होता है। AUD VS IND:चेतेश्वर पुजारा ने अपनी धीमी बल्लेबाजी पर दी सफाई, कही ये बात वैसे इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया
Most Exciting test XI  में Virat Kohli समेत  इस  भारतीय दिग्गज को मिली जगह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर खिलाड़ी हुए हैं जो अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहे हैं। इसलिए टेस्ट के तहत चुनिदा खिलाड़ियों को चुनना आसान हीं होता है।

AUD VS IND:चेतेश्वर पुजारा ने अपनी धीमी बल्लेबाजी पर दी सफाई, कही ये बात

Most Exciting test XI  में Virat Kohli समेत  इस  भारतीय दिग्गज को मिली जगह वैसे इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पू्र्व खिलाड़ी व टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने मोस्ट एक्साइटिंग टेस्ट इलेवन टीम का चयन किया है जिसमें उन्होंने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह देने का काम किया है।

रिटायरमेंट के बाद पहली बार Ms Dhoni ने इंस्टाग्राम पर डाली ये वीडियो ,देखकर फैंस भी हो गए हैरान

Most Exciting test XI  में Virat Kohli समेत  इस  भारतीय दिग्गज को मिली जगह चैपल द्वारा चुनी गई इस इलेवन टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों केअलावा चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के दो जबकि पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड टीम के एक-एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में जीत के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये तीन काम

Most Exciting test XI  में Virat Kohli समेत  इस  भारतीय दिग्गज को मिली जगह बता दें कि ग्रैग चैपल ने अपनी टीम में जिन दो भारतीय खिलाड़ियों को रखा है उसमें विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग हैं। गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के तहत भी वह अपना जलवा दिखान के लिए जाने गए । वहीं विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।टेस्ट के तहत विराट कोहली अब तक 27 शतक लगा चुके हैं।

Most Exciting test XI  में Virat Kohli समेत  इस  भारतीय दिग्गज को मिली जगह विराट और सहवाग के अलावा चैपल की टीम में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स , गैरी सोबर्स को शामिल किया है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के के ग्रीम पोलॉक को उन्होंने जगह दी है। इसके अलावा वसीम अकरम,शेन वॉर्न , डेनिस लिली, जेप थॉमसन व एडम ग्रिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को शामिल किया । हालांकि इस टेस्ट इलेवन में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का ना होना हर किसी को हैरान करता है।

ग्रेग चैपल की मोस्ट एक्साइटिंग टेस्ट इलेवन-

वीरेंद्र सहवाग, कोलिन मुनरो, सर विवियन रिचर्ड्स, ग्रीम पोलॉक, विराट कोहली, सर गैरीफील्ड सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, डेनिस लिली, जेफ थॉमसन।

Share this story