IPL के बीच टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने शुरु की World Test Championship फाइनल की तैयारी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। तमाम खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत 18 से 22 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी।
Mithali RaJ ने बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम, जानिए क्या कहा
बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। हनुमा विहारी आगामी सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। बता दें कि उन्होने काउंटी टीम वारकिशर से करार किया है।
IPL के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक, टॉप पर भारतीय
विहारी बर्मिंघम की इस काउंटी टीम के साथ वे इस सीजन के कम से कम मैच में उतरेंगी।बता दें कि हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं। हनुमा विहारी चोट की वजह से ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके।
IPL 2021:किस नंबर पर खेलेंगे Chris Gayle, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच ने बताया
बता दें कि हनुमा विहारी पर टेस्ट क्रिकेट का ठप्पा लगा हुआ है और इसलिए आईपीएल की कोई टीम भी उन पर दांव नहीं लगाती है। विहारी आखिरी बार आईपीएल 2019 के तहत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इसके बाद पिछले सीजन के तहत कोई उन्हें खरीददार नहीं मिला और आईपीएल 2021 की नीलामी में भी ऐसा ही कुछ हुआ। हनुमा विहारी ने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच में 32 से अधिक के औसत से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। 

