श्रीलंकाई टीम का ये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो गया है चोटिल , अब टीम का क्या होगा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंकाई टीम के लिए एक बुरी ख़बर है । बता दें की श्रींलका टीम के कप्तान एंजेलों मैथ्यूज चोटिल है और हो सकता है इस वह पहल मैच में टीम का हिस्सा न बन पाएं । बताया जा रहा है कि मैथ्यूज के पैर के निचले हिस्से में चोट लगी है
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंकाई टीम के लिए एक बुरी ख़बर है । बता दें की श्रींलका टीम के कप्तान एंजेलों मैथ्यूज चोटिल है और हो सकता है इस वह पहल मैच में टीम का हिस्सा न बन पाएं । बताया जा रहा है कि मैथ्यूज के पैर के निचले हिस्से में चोट लगी है ।
बता दें की इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा । और ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच में अगर एंजेलो मैथ्यूज मैदान में नहीं उतर पाते हैं तो कप्तानी का जिम्मा उपुल थांरगा को सौंपा जाएगा जो टीम के उपकप्तान बने हुए हैं।
angelo-mathews
बता दें की मांसपेशियों में दर्द की वजह से मैथ्यूज हाल ही के दिनों में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच को नहीं खेल पाएं हैं। और पैर की चोट की वजह से वे जिम्बावे के साथ हुई त्रिकोणीय सीरिज को भी नहीं खेल पाए थे । श्रीलंका बोर्ड की एक प्रेस विज्ञाप्तिक के अनुसार मैथ्यूज ने पैर में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद से उनके पैर का इलाज किया जा रह है।
स्वस्थ से संबंधित टीम ने मैथ्यूज के पैर की जांच की जिसमें मांसपेशंयियों में दर्द की समयस्या आई है । साथ ही विज्ञाप्ति कहा गया है कि कुछ दिनों में ही मैथ्यूज इस समस्या से उभरकर स्वस्थ्य हो जाएंगे । और चैंपिॆयंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में शामिल न हो पाना श्रीलंकाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है।