Samachar Nama
×

होली के दिन ना खाएं मीठा भूत प्रेत से हो सकता है सामना

जयपुर। होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली रंगों की मस्ती से भरा त्यौहार हैं जिसमें लोग आपसी भेद-भाव और शत्रुता को भुलकर एक दूसरे में रंग लगा कर होली की मोज मस्ती करते हैं। लेकिन होली के इस मस्ती भरे माहौल में कई लोग अपने स्वार्थ को पूरा
होली के दिन ना खाएं मीठा भूत प्रेत से हो सकता है सामना

जयपुर।  होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली रंगों की मस्ती से भरा त्यौहार हैं जिसमें लोग आपसी भेद-भाव और शत्रुता को  भुलकर एक दूसरे में रंग लगा कर होली की मोज मस्ती करते हैं।  लेकिन होली के इस मस्ती भरे माहौल में कई लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिये दूसरो को परेशानी में डालने के लिए कुछ भी करने से डरते नहीं है।

होली के दिन ना खाएं मीठा भूत प्रेत से हो सकता है सामना

होली के दिन मौज मस्ती का फायदा उठाकर तंत्र- मंत्र का प्रयोग दूसरो के ऊपर करते हैं, इस लिए मस्ती में भी सावधान रहने की आवश्यकता भी है। आज हम इस लेख में होली की मस्ती को लोग किस प्रकार भंग कर सकतें हैं इस बारे में बता रहें हैं।

होली के दिन ना खाएं मीठा भूत प्रेत से हो सकता है सामना

  • होली के त्यौहार में सबसे ज्यादा जादू टोना मिठाई में किया जाता है, इस लिए इस दिन किसी दूसरे के घर नांरगी रंग की मिठाई खाने से बचें।
  • होली के दिन किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचें इन पदार्थों में काले जादू का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है जो आपको परेशानी में डाल सकता है।

होली के दिन ना खाएं मीठा भूत प्रेत से हो सकता है सामना

  • होली केदिन किसी दूसरे के घर लौंग और इलायची से बने किसी भी पदार्थ को खाने से बचे। लौंग और इलायची को वशीकरण के लिये प्रयोग में लाया जाता हैं।
  • होली के दिन जलेबी या इसके समान दिखने वाली मिठाई को खाने से बचें इसका सबसे ज्यादा प्रयोग तंत्र क्रिया में किया जाता है।

होली के दिन ना खाएं मीठा भूत प्रेत से हो सकता है सामना

  •  होली के दिन किसी दूसरे के घर में गुड़ और काली मिर्च से बनी मिठाई का सेवन न करें। इसका प्रयोग सबसे ज्यादा स्तंभन कर्म में किया जाता है।
  • होली के दिन तो किसी दूसरे के घर मांस का सेवन ना करें इसका प्रयोग मारण कर्म में किया जाता है।

 

 

Share this story