Samachar Nama
×

कई तरह की वायरल बीमारियों से बचाएगा आपको ये ड्रिंक

कुछ तुलसी और बिल्व के पत्तों को पानी में उबालकर पीना इस मानसून सीजन में आपको बचा सकता है कई तरह की मौसमी बीमारियों से | कुछ मिनट में बंनने वाले इस बेहद आसान ड्रिंक के फायदे जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है |
कई तरह की वायरल बीमारियों से बचाएगा आपको ये ड्रिंक

बारिश के मौसम में वायरल फीवर बेहद तेज़ी से फैलता है और कभी कभी बचाव के उपायों की ज़्यादा जानकारी न होने के कारण हम समय पर इलाज़ नहीं कर पाते जिससे परेशानी और बढ़ जाती है | आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे हर्बल ड्रिंक के बारे में जिसे आप घर पर ही कुछ मिनटों में बना सकते है|कई तरह की वायरल बीमारियों से बचाएगा आपको ये ड्रिंक इस हर्बल ड्रिंक को बनाने के लिए करीब 2 लीटर पानी ले, अब इसमें 80 से 100 तुलसी के पत्ते एवं 15 से 20 बिल्व के पत्ते उबाले | करीब 25 – 30 मिनट उबलने के बाद  इसे गैस से नीचे उतार ले और ठंडा होने दे | इस ड्रिंक को आप दिन भर प्यास लगने के दौरान पीते रहे | ये ड्रिंक वायरल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के साथ साथ आपके शरीर को पानी की कमी भी नहीं होने देगा |कई तरह की वायरल बीमारियों से बचाएगा आपको ये ड्रिंक

इस मौसम में डेंगू की बिमारी भी बहुत ज़्यादा फैली है जिसके बचाव के लिए, गिलोय की बेल को पानी में उबाल में उबालकर , उस पानी को सुबह खाली पेट पीना बेहद लाभदायक हैं |

फीवर के दौरान भूलकर भी बाहर का खाना न खाएं , अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें , दिन में 2 बार गर्म पानी से स्नान करे और सुबह के समय 10  से 15 मिनट धूप में ज़रूर बैठें |

कुछ तुलसी और बिल्व के पत्तों को पानी में उबालकर पीना इस मानसून सीजन में आपको बचा सकता है कई तरह की मौसमी बीमारियों से | कुछ मिनट में बंनने वाले इस बेहद आसान ड्रिंक के फायदे जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है | कई तरह की वायरल बीमारियों से बचाएगा आपको ये ड्रिंक

Share this story