Samachar Nama
×

5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन भर की परेशानी

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है की 5 साल से 11 साल के बच्चे फिजिकल एक्टिविटी करते ही ही है उनमे इस तरह की एक्टिविटी करने में भारी कमी आई है । यह फिजिकल एक्टिविटी कम होने के पीछे कई सारे कारण है । हमारा बच्चों को छोटी उम्र में मोबाइल पकड़ा देना , उन पर ध्यान नही देना , बाहर नहीं जाने देना , क्राइम का बढ़ जाना , किताबों का बोझ मुख्य कारण है।
5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन  भर की परेशानी

 

जयपुर । आज कल के बच्चे कमाल हो गए हैं । कहाँ जहां बचपन 15 साल की उम्र तक हुआ करता था जहां बच्चा माँ की आँख दिखने से डर कर कहीं दुबक जाया करता था , कहाँ जरा सी डांट पर आँख उठा कर देखने की हिम्म  नहीं हुआ करती थी इतना ही नही माँ और पिताजी की आज्ञा के बिना एक पत्ता तक हिलाने की हिम्मत नही हुआ करती थी आज वाहिब्न 3 साल का बच्चा अपनी माँ को यह कहा देने पर थप्पड़ मार देता है की ऐसा नही करो वरना पीट दूँगी ।5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन  भर की परेशानी

आज बच्चों के लिए 5 साल तक ही बचपन हुआ करता है । डिरे डिरे बच्चों से मासूमियत ज्ञाब हपोती जा रही है । इतना ही नही आज बच्चे खिलौने गेम्स और बाहर क्या एक्टिविटी हो रही है इस बात को तक नही जानते हैं । उनको इस बात का तक अंदाजा नहीं है की फिजिकल गेम्स भी कोई चीज़ होते हैं ।5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन  भर की परेशानी

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है की 5 साल से 11 साल के बच्चे फिजिकल एक्टिविटी करते ही ही है उनमे इस तरह की एक्टिविटी करने में भारी कमी आई है । यह फिजिकल एक्टिविटी कम होने के पीछे कई सारे कारण है । हमारा बच्चों को छोटी उम्र में मोबाइल पकड़ा देना , उन पर ध्यान नही देना , बाहर नहीं जाने देना , क्राइम का बढ़ जाना , किताबों का बोझ बच्चों को आगे भागने की सबसे फ़र्स्ट आने की दौड़ में लगे रहना यह सब इसका मुख्य कारण है ।

5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन  भर की परेशानी

पर क्या आप जानते हैं इसके कारण बच्चों पर क्या असर पड़ रहा है । इसका असर बच्चों पर यह पड़ रहा है की बच्चे कमजोर , उनकी हड्डियाँ कमजोर , ग्रोथ में कमी , मानसिक विकास में कमी , कम उम्र में तनाव , दिल कमजोर , पाचन कमजोर , मोटापा और भी कई सारी गंभीर परेशानियाँ आज बच्चों को हो रही है ।

5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन  भर की परेशानी

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है की 5 साल से 11 साल के बच्चे फिजिकल एक्टिविटी करते ही ही है उनमे इस तरह की एक्टिविटी करने में भारी कमी आई है । यह फिजिकल एक्टिविटी कम होने के पीछे कई सारे कारण है । हमारा बच्चों को छोटी उम्र में मोबाइल पकड़ा देना , उन पर ध्यान नही देना , बाहर नहीं जाने देना , क्राइम का बढ़ जाना , किताबों का बोझ मुख्य कारण है। 5 से 11 साल के बच्चों की ये आदत कहीं बन ना जाए जीवन भर की परेशानी

Share this story