क्या इस महान क्रिकेटर की भविष्यवाणी हो पाएगी सही, विराट तोड़ देंगे तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, कमेंट में दें अपनी राय
कप्तान विराट कोहली नए नए मुकाम छूते जा रहे हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है, विराट कोहली की गिनती दुनिया भर के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में होती है, और विराट कोहली को की तुलना क्रिेेकट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है, और इन दिनों एक दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि विराट कोहली सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ।
ये भी पढ़ें: आखिरकार मनमानी कर ही ली रवि शास्त्री ने और बना लिया अपनी पसंद का गेंदबाजी कोच
बता देंं की अपने नौ साल के क्रिकेट करियर में विराट कोहली ने कई दमदार पारियां खेली हैं और कोहली सचिन के रिकॉर्ड करीब बढ़ते जा रहे हैं । और इसी संदर्भ में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेंल ने सचिन तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के जरिए टूटने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें : इस क्रिकेटर ने अपनी वाईफ के संग किया फोटो शेयर तो यूजर ने किए ऐसे -ऐसे भद्दे कमेंट
क्रिस गेल के अनुसार ‘ मैं उन्हें क्रिकेट में प्रगति करते हुए देख रहा हूं , और अभी रन आने बांकि हैं, और वे अनुभव के साथ और अधिक बेहतर होते चले जाएंगे। वे टॉप में से एक होंगे, शायद वे सचिन के रिकॉर्ड को प्राप्त भी कर सकते हैं । टीम इंडिया में 19 वर्ष की आयु में विराट कोहली को 2008 पहली बार खेलने का मौका मिला।

और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी की दम पर टीम इंडिया जगह बनाई और आज भारतीय टीम का कप्तान बन गया । विराट की बात की जाए तो वनडे में विराट के 28 शतक हैं और सचिन के 49 शतकों से वे बस 21 शतक दूर हैं । और उनका यहां तक पहुंचने के लिए काफी समय है ।
ये भी पढ़ें – इस भारतीय गेंदबाज के गुणों का गान तो ये महान क्रिकेटर भी कर रहा है, आप जानोगे तो कहोगे ये कौन है
गेल ने विराट कोहली को ऊर्जावान बताते हुए यह जताया है कि यह भारतीय युवा कप्तान बहुत अागे तक जाने वाला है , गेल की मानना है कि विराट कोहली से अभी भी कई सारे शतक और रन निकलना बांकि है । और गेल ने कोहली के अनुभव के साथ महान खिलाड़ियों में गिने जाने की संभावना जताई है
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

