Samachar Nama
×

मीठा खाने की आदत से परेशान है तो लगाए यह खुशबू, भर जाएगा तन और मन

जयपुर। मीठा खाना किसे पसंद नही होता है। चाहे कोई भी अवसर हो या मौका मीठे के बिना तो जिंदगी का हर स्वाद है फीका। जी हां, लोगों को मीठा खाने का इतना शौक होता है कि कई बार तो यह आदत सेहत के लिए आफत बन जाती है। हम सब जानते है कि मीठा
मीठा खाने की आदत से परेशान है तो लगाए यह खुशबू, भर जाएगा तन और मन

जयपुर। मीठा खाना किसे पसंद नही होता है। चाहे कोई भी अवसर हो या मौका मीठे के बिना तो जिंदगी का हर स्वाद है फीका। जी हां, लोगों को मीठा खाने का इतना शौक होता है कि कई बार तो यह आदत सेहत के लिए आफत बन जाती है। हम सब जानते है कि मीठा खाने से मोटापा बढ़ता है। ऐसे में कई लोगों को चॉकलेट या मिठाई खाने की लत लग जाती है। इससे आपका औऱ आपके जेब का वजन बढ़ने लगता है।मीठा खाने की आदत से परेशान है तो लगाए यह खुशबू, भर जाएगा तन और मन

ऐसे में शोधकर्ताओं ने बीच का रास्ता खोज लिया है। यानी अब आपको अपना मन भी नहीं मारना पड़ेगा औऱ सेहत का भी ख्याल रख लिया जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे है उस खुशबू की जो हाल ही में वैज्ञानिकों ने बनाई है। यह अनोखी खुशबू खास तौर से उन लोगों के लिए बनाई गई है जो मीठा खाने की आदत से परेशान है। बता दे कि खुशबू शरीर पर लगाते ही आपकी मीठा खाने की इच्छा खत्म हो जाएगी।

सुनकर काफी अजीब लगता है, पर यह सच है। दरअसल इस खुशबू में खास किस्म के तत्व मिलाए गए हैं। ज्योंही आप इसे अपनी बॉडी पर लगाएंगे तो यह दिमाग में उत्पन्न होने वाले हॉर्मोंन को काबू में कर लेती है। ऐसे में आपको यह खुशबू सूंघते ही ऐसा लगेगा मानो आपने अभी अभी बहुत सारी मिठाई खाई है। इस खुशबू को लगाने से आपकी मीठा खाने की ख्वाहिश कम हो जाती है। इस तरह केवल एक खुशबू लगाने से ही आपका वजन धीरे धीरे कम होने लग जाएगा।

इस करिश्माई खोज ने दुनिया में तहलका मचा दिया है। इसे हथेली के पिछले भाग पर लगाया जाता है। ताकि आपको दिन भर थोड़ी-थोड़ी देर में खूशबू का एहसास होता रहे। एक ताजा अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग इस खुशबू को लगाते है उनका वजन बाकी लोगों से काफी कम हुआ है। इस खुशबू में पाया जाने वाला तत्व सीधे हमारे दिमाग में पनपने वाले हॉर्मोन सेरेटोनिन पर असर करता है। इससे मीठा खाने की तलब कम हो जाती है। कुछ समय बाद यह इच्छा पूरी तरह खत्म हो जाती है।

Share this story