Samachar Nama
×

इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। बता दें की 21 जून को पूरे विश्व में अंर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है लेकिन इस दिन आपको ये बात जानकार हैरानी होगा जाएगी की। टीम इंडिया को क्रिकेटरों को योग से परिचय एक विदेशी कोच ने कराया था। दरसअसल योग को खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही महत्वपूर्ण
इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)।  बता दें की 21 जून को पूरे विश्व में अंर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है लेकिन इस दिन आपको ये बात जानकार हैरानी होगा जाएगी की। टीम इंडिया को क्रिकेटरों को योग से परिचय एक विदेशी कोच ने कराया था। दरसअसल योग को खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था

इसलिए आज भी आपने देखा होगा कि खिलाड़ी कैसे योग अपनाते जा रहे हैं । लेकिन हम जिस वक्त वाक्या बताने जा रहे हैं वह बहुत पुरानी बात है और उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी की कमान गांगुली के हाथों थी । और टीम इंडिया के कोच थे न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन राउट ।

इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था

बता दें की  यह तत्कालीन भारत के कोच राइट थे जिन्होंने क्रिकेटरों को योग शुरू किया था। भारतीय टीम के कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, राइट ने सुझाव दिया कि क्रिकेटरों को फिट शरीर और दिमाग बनाए रखने के लिए योग लेना चाहिए।

इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था  भारतीय क्रिकेटरों को बैंगलोर में  उस वक्त  ने कंडीशनिंग शिविर के दौरान रोजाना एक घंटे योग करने के लिए समर्पित किया गया था।आज भी योग दिवस के अवसर पर योग की महत्ता को जगजाहिर किया जा रहा है।

इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था

वैसे भी यह कई दफा साबित हो गया है कि योग स्वभाविक रूप से योग किसी व्यक्ति जीवन में सुकून लगा सकता है। वर्तमान  क्रिकेटरों को देखा जाए तो   विराट कोहली और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी भी योग को तरजीह देते हैं । यही नहीं योग कि प्राथमिकता के रूप में टीम इंडिया खिलाडियों को भी इसका हिस्सा बनाया जाता रहा है ।

 

इस विदेशी कोच ने भारतीय क्रिकेटर्स का योग से परिचय कराया था

Share this story