Samachar Nama
×

पथरी, कैंसर, बवासीर, पुरानी खांसी सहित विभिन्न रोगों को ठीक कर सकता है ये फूल

जयपुर । आज कल की जीवन शेली ही कुछ ऐसी हो चली है की हम खुद पर आज ध्यान नही दे पाते हैं और खान पान भी कुछ इतना बिगड़ चला है की हम खुद को बीमारियों के अधीन कर चुके हैं । कई तरह की परेशानियाँ हमारा शरीर अपना लेता है और उसके बाद
पथरी, कैंसर, बवासीर, पुरानी खांसी सहित विभिन्न रोगों को ठीक कर सकता है ये फूल

जयपुर । आज कल की जीवन शेली ही कुछ ऐसी हो चली है की हम खुद पर आज ध्यान नही दे पाते हैं और खान पान भी कुछ इतना बिगड़ चला  है की हम खुद को बीमारियों के अधीन कर चुके हैं । कई तरह की परेशानियाँ हमारा शरीर अपना लेता है और उसके बाद हम बहुत ज्यादा परेशान होते रहते हैं कई बीमारियाँ ऐसी भी है जो हमको सारी ज़िंदगी की परेशानी दे जाती है ।पथरी, कैंसर, बवासीर, पुरानी खांसी सहित विभिन्न रोगों को ठीक कर सकता है ये फूल

आज के अंक में हम आपके लिए कुछ खास  ले कर हाजिर हुए है । आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी औषधि के बारे में जिसके बारे में आपको जानकार हैरानी तो होगी ही साथ ही आपको इस बात की जानकारी से  कई फायदे भी होंगे । आइये जानते हैं क्या है वह और कैसे काम करती है यह औषधि ?

आज कल हर किसी को पथरी , किसी को बवासीर खांसी यह सब बीमारियाँ होना बहुत ही आम बात हो गई है । यह इतना ही नही कई कई सालों से परेशान किए हुए भी है । आज इन सभी बीमारियों  का हल आपके लिए हम बहुत ही चोटी सी चीज़ के साथ ले कर आए हैं ।पथरी, कैंसर, बवासीर, पुरानी खांसी सहित विभिन्न रोगों को ठीक कर सकता है ये फूल

आपने चक्र फूल मसाले के बारे में तो सुना ही होगा । यह गरम मसालों में से एक मसाला है जो की खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आता है । आपको तह जानकार हैरानी होगी की यह सिर्फ एक मसाला ही नही है यह एक औषधि भी है । इसका स्वाद मुलेठी जैसा होता है और इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन ए, विटामिन सी जैसे गुण पाये जाते हैं ।पथरी, कैंसर, बवासीर, पुरानी खांसी सहित विभिन्न रोगों को ठीक कर सकता है ये फूल

चक्र फूल को चाय में डाल कर पीने से ऐसिडिटी , कब्ज , बद हज़मी , दर्द , पुरानी खांसी , सूजन जैसी परेशानियाँ दूर हो जाती है। इतना ही नही ओइस फूल का तेल यदि किसी चोट पर लगाया जाये तो तुतांत आराम मिलता है ।पथरी, कैंसर, बवासीर, पुरानी खांसी सहित विभिन्न रोगों को ठीक कर सकता है ये फूल

चक्र फूल का सेवन करने से मुंह में से आने वाली दुर्गंध कम होती ही और साथ ही यह बवासिर और पथरी के रोग में भी आराम देता है ।

 

 

Share this story