Samachar Nama
×

कुक के साथ इस अंग्रेज खिलाड़ी का यह अंतिम मैच हो सकता है,हरभजन सिंह ने जताई आशंका

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। यह मेैच से पहले भारतीय टीम ने इस सीरीज को गवां दिया है। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच गवाने के साथ ही यह सीरीज भी गवां दी है। भारत ने चौथा टेस्ट मैच 60 रनों से गवांया है। लेकिन सीरीज
कुक के साथ इस अंग्रेज खिलाड़ी का यह अंतिम मैच हो सकता है,हरभजन सिंह ने जताई आशंका

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। यह मेैच से पहले भारतीय टीम ने इस सीरीज को गवां दिया है। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच गवाने के साथ ही यह सीरीज भी गवां दी है। भारत ने चौथा टेस्ट मैच 60 रनों से गवांया है। लेकिन सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में भी भारत हार की कगार पर खडा है।

कुक के साथ इस अंग्रेज खिलाड़ी का यह अंतिम मैच हो सकता है,हरभजन सिंह ने जताई आशंका
गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया की पूरी टीम 292 रन पर आॅलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के अनुसार 40 रन की बढ़त मिली थी।

कुक के साथ इस अंग्रेज खिलाड़ी का यह अंतिम मैच हो सकता है,हरभजन सिंह ने जताई आशंका
इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी का आगाज ​करने ओपनर एलिस्टर कुक और किटोन जेन्गिंस उतरे थे। हालांकि कुक के करियर का यह अंतिम मैच है। इस मैच के बाद कु​क टेस्ट करियर से संन्यास ले लेंगे। क्योंकि कुक ने अपने संन्यास लेने की पहले ही घोषणा कर दी है।

कुक के साथ इस अंग्रेज खिलाड़ी का यह अंतिम मैच हो सकता है,हरभजन सिंह ने जताई आशंकालेकिन इसी बीच इंग्लैंड का एक खिलाडी और संन्यास ले स​कता है। यह हम नहीं ब्लकि भारत के स्पिनर खिलाडी हरभजन सिंह कह रहे है। हरभजन ने ट्वीट के द्वारा आशंका जताई है कि इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज किटोन जेंन्गिंस भी संन्यास ले सकते हे। क्योंकि किटोन इस पूरी सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे है।

इंग्लैंड की टीम को इस सीरीेज के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में इस खिलाडी से अच्छी पारी की आशा होगी। लेकिन जेन्गिंस 10 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे कीटन जेनिंग्स का टेस्ट करियर भी इतना अच्छा नहीं रहा है। जेनिंग्स ने अब तक 12 टेस्ट मैच में करीब 22 की औसत से 486 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। अब इस प्रदर्शन के बूते उनकी जगह टीम में नहीं बनती और हरभजन सिंह की बात सच भी हो सकती है।

Share this story