Samachar Nama
×

आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

हाल ही में हॉन्गकांग की एक कंपनी ने ऐसे इलेक्ट्रिक कार्ड का निर्माण किया है, जो आपके बदन दर्द को चुटकिया में दूर कर देगा। बताया जा रहा है कि ये इतना छोटा है कि इसे जेब में रखकर कही भी ले जाया जा सकता है। इसमें 140 एमएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है,जिसे एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक काम में लिया जा सकता है।
आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

जयपुर। ऐसा सभी के साथ होता है कि किसी कार्य को बिना रूके लगातार करने के बाद शरीर में दर्द होने लगता है। अक्सर ऐसा होता है कि हम कही आॅफिस में या कही और जगह पर लगातार बिना रूके काम करे जा रहे है तो ऐसी स्थिति में हमारी मांसपेशियों में दर्द होने लगता हैं।

आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

इसी बदन दर्द के चलते हमें थकावट सी महसूस होने लगती हैं। किसी काम करने में हमारा मन नहीं लगता है। इसके चलते हम अक्सर तो बॉडी मसाज नहीं करवा सकते ना क्योंकि ये खर्चीले होने के साथ इनसे टाइम भी काफी लगता है।

आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

आपकी इन्हीें बातों को ध्यान में रखकर वैज्ञानिकों ने एक ऐसे इलेक्ट्रिक बॉडी मसाजर का निर्माण किया है,जिससे आपका बदन का दर्द चुटकियों में कोसों दूर चला जायेगा। हॉन्गकांग की कंपनी कार्ड लैक्स ने इस इलेक्ट्रिक कार्ड मसाजर का निर्माण किया है।

आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

इसके कार्य के संबंध में बताया गया है कि ये डिवाइस बॉडी में करंट का संचार कर मांसपेशियों में पैदा हुई अकड़न का दूर करेगा। अगर इसकी खासयित की बात की जाये तो सबसे पहली खास बात ये होगी की ये इतना छोटा होता है कि आप इसे अपनी पॉकेट में भी रखकर ले जा सकते हैं।

आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

इसमें 140 एमएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है,जिसे एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक काम में लिया जा सकता है। इसके अलावा इसकी खास बात ये है कि इसमें तीन मोड़ दिये गये है। प्रेशर मोड़ को आॅन करने पर मालिस होने लगेगी, पीचिंग मोड़ को आॅन करने पर दबाव जैसा महससू होगा और एलबों मोड़ को आॅन करने पर बाहों के दर्द को दूर भगाएगा।

हाल ही में हॉन्गकांग की एक कंपनी ने ऐसे इलेक्ट्रिक कार्ड का निर्माण किया है, ​जो आपके बदन दर्द को चुटकिया में दूर कर देगा। बताया जा रहा है कि ये इतना छोटा है कि इसे जेब में रखकर कही भी ले जाया जा सकता है। इसमें 140 एमएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है,जिसे एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक काम में लिया जा सकता है। आपके दर्द को दूर करेगा ये इलेक्ट्रिक कार्ड, जानिए इसकी खासियत

Share this story