Samachar Nama
×

 टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टी 20 में जंग चल रही है।विराट कोहली के नाम टी 20 में कुल 2633 रन हैं और रोहित शर्मा के नाम भी 2633 रन हैं, विराट ने 52.66 के औसत से रन बनाए हैं तो रोहित ने 32.10 के औसत से ।वहीं रोहित के नाम 4 शतक जबकि कोहली के नाम एक भी नहीं । विराट ने 24 अर्धशतक अब तक लगाए हैं और रोहित ने 19 जड़े हैं।
 टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं  । बता दें कि  इन दिनों टी 20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच जंग  चल रही है । देखा जाता है कि कभी  विराट कोहली रोहित पर हावी होते हैं तो कभी रोहित विराट पर हैं।  टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत विराट कोहली के नाम टी 20 में कुल  2633 रन हैं और रोहित शर्मा के नाम  भी 2633 रन हैं, वहीं बात अगर औसत की  हो तो कोहली आगे हैं विराट ने अब तक खेले 75 मुकाबलों में 52.66 की औसत से रन बनाए हैं तो वहीं रोहित का औसत 32.10 का है ।  टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत इसके अलावा टी 20 में शतक की बात करें तो  रोहित के नाम अबतक कुल  4 शतक हैं वहीं कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है। अर्धशतक के मामले में विराट आगे हैं उन्होंने अब तक 24 जड़े हैं , वहीं रोहित ने कुल 19 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें किविराट कोहली ने  टी 20 में  अब तक कुल 247 चौके लगाए हैं जबकि रोहित ने कुल 234 चौके लगाए हैं  टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत पर यहां छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा आगे  हैं क्योंकि हिटमैन ने कुल अब तक 120 छक्के जड़े हैं जबकि विराट कोहली ने 71 बार गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेजा है।  इसके अलावा दोनों बल्लेबाज़ों के स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो कोहली का 138.07 का है वहीं रोहित शर्मा  138.21 है विराट कोहली  अब तक 20 नाबाद रहे हैं वहीं रोहित शर्मा 14 बार नॉट आउट रहे हैं । इस हिसाब से दोनों ही बल्लेबाज़ एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत

 विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टी 20 में जंग चल रही है।विराट कोहली के नाम टी 20 में कुल  2633 रन हैं और रोहित शर्मा के नाम  भी 2633 रन हैं,  विराट ने  52.66 के औसत से रन बनाए हैं तो रोहित ने 32.10 के औसत से ।वहीं रोहित के नाम 4 शतक जबकि कोहली के नाम एक भी नहीं । विराट  ने 24 अर्धशतक अब तक लगाए हैं और रोहित ने 19 जड़े हैं।  टी 20 में विराट और रोहित के बीच है जंग, ये रहा सबूत

Share this story