Samachar Nama
×

पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

बॉलीवुड की फिल्म मिशन मंगल से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही नित्या मेनन ने कहा कि ‘मेरे लिए अभिनय कभी प्राथमिकता नहीं रहा। मैंने शुरू से ऐसी फिल्में चुनी हैं जो लीक से इतर हों और जिनमें किसी कलाकार की बजाय फोकस कहानी पर हो। मैंने मिशन मंगल इसीलिए की क्योंकि मुझे इसकी कहानी बहुत अच्छी लगी। कोई भी फिल्म तब औसत फिल्म रह जाती है।फिल्म को लेकर नित्या काफी उत्साहित है।
पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

बॉलीवुड की फिल्म मिशन मंगल को रिलीज होने में सिर्फ कुछ घंटे बचे है इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही कई एक्ट्रेस नजर आएगी।इस दौरान हाल ही में हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नित्या मेनन मानती हैं कि निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल से बेहतर कोई दूसरी फिल्म उनके हिंदी सिनेमा में बोहनी के लिए नहीं हो सकती थी। पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

नित्या कहती है कि वह ऐसी फिल्म की तलाश में अरसे से थी क्योंकि वह किसी मसाला फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी पारी की शुरूआत नहीं करना चाहती थीं।इंटरव्यू के दौरान नित्या ने कहा- , ‘मेरे लिए अभिनय कभी प्राथमिकता नहीं रहा। मैंने शुरू से ऐसी फिल्में चुनी हैं जो लीक से इतर हों और जिनमें किसी कलाकार की बजाय फोकस कहानी पर हो। मैंने मिशन मंगल इसीलिए की क्योंकि मुझे इसकी कहानी बहुत अच्छी लगी। कोई भी फिल्म तब औसत फिल्म रह जाती है।पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

नित्या आगे कहती है-जब इसे बनाने वालों का फोकस कहानी की बजाय किसी सुपरस्टार पर हो जाता है। अगर हमें अच्छी फिल्में बनानी हैं तो हमें कहानी को ही हीरो बनाना होगा।’कई सालो से पत्रकारिता में अपना भविष्य तराशने वाली नित्या ने आगे कहा- अभिनेत्री बनना उनका सपना कभी नहीं रहा लेकिन पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान दूसरे सत्र में ही उनका मन उचट गया। अपने अभिभावकों की चिंता की बात करते हुए नित्या कहती हैं, ‘हमारी पीढ़ी के पहले वाली पीढ़ी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रहती है।’पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

नित्या ने आगे कहा ‘वे हमारे लिए एक सुरक्षित भविष्य चाहते हैं और इसी वजह से वह अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते देखना चाहते हैं। मेरे घर में भी अभिनय या संगीत जैसे सर्जनात्मक कार्यों को ज्यादा तवज्जो कभी नहीं दी गई। हालांकि अभिनय के क्षेत्र में मेरा नाम हो जाने के बाद मेरे अभिभावक अब खुश हैं।फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

बॉलीवुड की फिल्म मिशन मंगल से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही नित्या मेनन ने कहा कि ‘मेरे लिए अभिनय कभी प्राथमिकता नहीं रहा। मैंने शुरू से ऐसी फिल्में चुनी हैं जो लीक से इतर हों और जिनमें किसी कलाकार की बजाय फोकस कहानी पर हो। मैंने मिशन मंगल इसीलिए की क्योंकि मुझे इसकी कहानी बहुत अच्छी लगी। कोई भी फिल्म तब औसत फिल्म रह जाती है।फिल्म को लेकर नित्या काफी उत्साहित है। पत्रकारिता में करियर खोज रही नित्या ने ऐसे की एक्टिंग की शुरुआत

Share this story