Samachar Nama
×

ये 92 साल की बुजुर्ग रोजाना खाती है एक किलो रेत

जयपुर। जैसा कि आप जानते हैं कि लत हर इंसान के लिए बेहद ही खराब रहती है। फिर वह चाहे किसी भी चीज की क्यों न हो। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक एसी ही लत के बारे में बताने जा रहे हैं जिस लत ने एक महिला का बुढ़ापे तक भी पीछा नहीं
ये 92 साल की बुजुर्ग रोजाना खाती है एक किलो रेत

जयपुर। जैसा कि आप जानते हैं कि लत हर इंसान के लिए बेहद ही खराब रहती है। फिर वह चाहे किसी भी चीज की क्यों न हो। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक एसी ही लत के बारे में बताने जा रहे हैं जिस लत ने एक महिला का बुढ़ापे तक भी पीछा नहीं छोड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कजरी नूरपुर में रहने वाली 92 साल की सुदामा देवी को गर्भावस्था के दौरान रेत खाने की जो लत लगी वो आज तक नहीं छूटी। इस महिला का नाम सुदामा देवी है। सुदामा देवी ने पहली बार रेत तब खाया जब वह 10 साल की थीं, उस समय उन्होंने अपनी सहेली के साथ रेत खाने की शर्त लगाई थी। सुदामा देवी कहती हैं जब वह बच्ची थीं तब उन्हें रेत खाना अच्छा लगता था। धीरे-धीरे यह दिनचर्या आहार में बदल गया।
ये 92 साल की बुजुर्ग रोजाना खाती है एक किलो रेत
आज वह दिन में तीन से चार बार एक किलो रेत खा लेती हैं। जब सुदामा 13 साल की हुईं तब उनका विवाह कृष्ण कुमार से हुआ जिनसे उन्हें दस बच्चे हुए। इनमें से शुरुआती पांच की प्रसव के दौरान ही मौत हो गई। फिलहाल उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं। पूरा परिवार मजदूरी से गुजर बसर करता है। बता दें कि वैसे परिवार में कोई भी सदस्य सुदामा देवी की तरह रेत नहीं खाता लेकिन उनके लिए रेत की व्यवस्था जरूर कर देता है। सुदामा देवी की माने तो शादी से पहले पिता और भाई उनके लिए रेत की व्यवस्था कर देते थे।
ये 92 साल की बुजुर्ग रोजाना खाती है एक किलो रेत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद यही काम उनके लिए पति करने लगे। इतना ही नहीं पहले वह घटिया घाट की गंगा से रेत भरकर ले आती थीं। बाद में गांव के लोग भी उनके लिए उपहार में रेत लाने लगे। सुदामा देवी बताती हैं कि उनकी एक संतान गर्भ में थी, तभी अचानक घर की भट्टी में दहक रही रेत को खाने का मन हुआ। शुरूआत आधा किलो से हुई, जो आज एक-डेढ़ किलो तक पहुंच गई है। वह बताती हैं कि रेत न मिलने पर कुछ खाने का मन ही नहीं होता। वैसे सुदामा रेत खाने के साथ ही भोजन में तीन मोटी-मोटी रोटियां भी लेती हैं। उन्हें कभी भी पेट दर्द अथवा किसी बीमारी को लेकर डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ा। बताया जाता है कि रेत का स्वाद उनको दाल-चावल जैसा स्वादिष्ट लगता है।

Share this story