Samachar Nama
×

इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

बॉलीवुड के गलियारो में हम बात कर रहे है उन कोरियोग्राफर्स की जिनकी पत्नी भी कमाई के मामले में उनसे कम नहीं है इस लिस्ट में रेमो डिसूजा,गणेश हेंगड़े,गणेश आचार्य,सलमान युसुफ खान,धर्मेंश यलेंडे,अहमद खान,मुदस्सर अली है।जिनकी पत्नियां अपने बिजनेस में खूब कमाती है।
इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

बॉलीवुड के गलियारो में हमने आजतक कोरियोग्राफर्स के वर्क फ्रंट और उनकी कमाई के बारे में बात की है।लेकिन आज हम बात कर रहे है उनकी पत्नियों के बिजनेस के बारे में।जी हां हम ये तो जान चुके है कि कई ऐसे डांसर्स भी है जिनकी पत्नियां यदि बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर बनाना चाहे तो बेझिझक बना सकती है लेकिन अब जब इनका अपना एक परफेक्ट बिजनेस है तो इनका इसी में मशगूल होना काफी दिलचस्प बात है।तो आइए जानते है उन बीवियों के बारे में जो अपने बिजनेस को लेकर काफी पॉपुलर है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

रेमो- लिजेलःबॉलीवुड का सबसे ज्यादा चर्चित कोरियग्राफर कपल रेमो और लिजेल अपने काम के साथ ही अपनी निजी जिंदगी में भी काफी चर्चित है। बता दें कि लिजेल फैशन डिजाइनर हैं। और तो और उन्होंने कई रियलिटी शो में रेमो के लिए जूतों से लेकर कपड़े तक डिजाइन किए।इसके अलावा वो रेमो का प्रोड्क्शन हाउस भी संभालती है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

गणेश हेंगड़े- सिंगर, परफॉर्मर और वीडियो डायरेक्टर गणेश हेगड़े काफी चर्चित कोरियग्राफर्स में से एक है फिल्म लगान से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गणेश हेगड़े ने 2011 में सुनन्या से शादी की थी। सुनन्या खुद भी एक डिजाइनर और स्टाइलिश हैं।जो कि अपने काम को लेकर काफी सीरियस है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

अहमद खान-सायरा खानःइस लिस्ट में शामिल फिल्म मिस्टर इंडिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए कोरियोग्राफर अहमद खान ने मॉडल सायरा खान से शादी की है। अहमद खुद एक एक्टर, प्रोड्यूसर और जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। उनकी वाइफ सायरा भी प्रोड्यूसर हैं।जिससे दोनों काफी अच्छी कमाई करते है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

गणेश आचार्य –विधि आचार्यः इसी के साथ गणेश बॉलीवुड में कई फेमस गानों पर कोरियोग्राफी कर चुके हैं। फिल्म पद्मावत के खली बली सॉन्ग की कोरियोग्राफी भी गणेश ने की है। इसके अलावा गोविंदा के ज्यादातर गानों की वो कोरियोग्राफी कर चुके हैं।उनकी पत्नी विधि भी एक एक्ट्रेस है हालांकि वो अपनी फील्ड में इतनी सक्सेस नहीं हुई लेकिन विधी ने इंडस्ट्री में जान पहचान कमाई है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

मुदस्सर-अभिश्रीः इस लिस्ट में शामिल होने वाले डीआईडी के जज मुदस्सर ने सलमान खान की बॉडीगार्ड से नाम कमाया।इस फिल्म का सिग्नेचर स्टेप ने मुदस्सर को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई बता दें मुदस्सर की पत्नी अभिश्री सेन भी एक कोरियोग्राफर है जो कि अपनी डांस क्लासेज चलाती है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

धर्मेश यलैंडे और ब्रेशना खान- इस लिस्ट में शामिल मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेंश ने कुछ सालों पहले ही ब्रेशना से लव मैरिज की थी।बता दें ब्रेशना यू-ट्यूबर है जिनके कई वीडियोज अभी तक सामने आ चुके है।वही वो एक्टिंग को लेकर भी काफी सुर्खियो में रहती है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

सलमान युसफ खान और फैजा हरमीन- डांस इंडिया डांस के विनर सलमान युसफ खान को आखिरकार कोई कैसे भूल सकता है।फैजा सलमान के हर एक इवेंट को मैनेज करती है और एक कंपनी के जरिए से कई इवेंट मैनेज करती है।इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

बॉलीवुड के गलियारो में हम बात कर रहे है उन कोरियोग्राफर्स की जिनकी पत्नी भी कमाई के मामले में उनसे कम नहीं है इस लिस्ट में रेमो डिसूजा,गणेश हेंगड़े,गणेश आचार्य,सलमान युसुफ खान,धर्मेंश यलेंडे,अहमद खान,मुदस्सर अली है।जिनकी पत्नियां अपने बिजनेस में खूब कमाती है। इन कोरियोग्राफर्स की पत्नियां है बिजनेस करने में माहिर,कमाती है करोड़ो

Share this story