Samachar Nama
×

ये दो ​टीमें ही हरा सकती है टीम इंडिया को,दोनों टीमें ही है बेहद खतरनाक

जयपुर.टीम इंडिया अब यूएई में है। वहां अब एशिया कप खेलेगी। भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाना है। भारतीय टीम का पहला मुुकाबला हांगकांग की टीम से है। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ अगले ही दिन है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 19
ये दो ​टीमें ही हरा सकती है टीम इंडिया को,दोनों टीमें ही है बेहद खतरनाक

जयपुर.टीम इंडिया अब यूएई में है। वहां अब एशिया कप खेलेगी। भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाना है। भारतीय टीम का पहला मुुकाबला हांगकांग की टीम से है। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ अगले ही दिन है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 19 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच होगा।

ये दो ​टीमें ही हरा सकती है टीम इंडिया को,दोनों टीमें ही है बेहद खतरनाक

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे से आई है। वहा टी20,वनडे और टेस्ट सीरीज खेल कर आई है। टीम इंडिया सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। यह टीम इंडिया ने करके भी दिखाया है। टीम इंडिया पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हरा चुकी है।

ये दो ​टीमें ही हरा सकती है टीम इंडिया को,दोनों टीमें ही है बेहद खतरनाक

टीम इंडिया ने अभी कुछ वनडे सीरीज लगातार जीती थी। लेकिन इंग्लैंड ने टीम इंडिया का यह विजय रथ को रोक दिया था। इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2—1 से अपने नाम किया हो। लेकिन टीम इंडिया ने सभी टीमों को मात दी है। लेकिन टीम इंडिया को दो टीमें अभी भी हरा सकती है। आइए जानते है उन दो टीमों के बारे में ।

ये दो ​टीमें ही हरा सकती है टीम इंडिया को,दोनों टीमें ही है बेहद खतरनाक

पहली टीम है पाकिस्तान । पाकिस्तान की टीम इंडिया को हराने का दम रखती है। यह चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में करके भी दिखाया है। टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हराया था।

ये दो ​टीमें ही हरा सकती है टीम इंडिया को,दोनों टीमें ही है बेहद खतरनाक

पाकिस्तान के पास फखर जमान,बाबर आजम,हसन अली जैसे खिलाडी है। वहीं दूसरी टीम न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड के पास भी शानदार खिलाडी है। न्यूजीलैंड की टीम के पास वर्तमान में मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज है। वही गेंदबाज़ी में न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट के रूप में विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद है।

Share this story