चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ इस बड़ी वजह से नहीं जा पाए ये दो खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है । और टीम इंडिया भी बुधवार को इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लेंड रवाना हो गई। पर इंडियन टीम से जुड़़ी एक बात निकलकर सामने आई है । कि भारतीय टीम के साथ अभी भी दो खिलाड़ी नहीं गए हैं, बता दें की चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए गई टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा और केदार जाधव नहीं जा पाए हैं।
दरअसल इन दोनों ही खिलाड़़ियों के साथ अलग समस्याएँ रही है इस वजह से ये हाल फिलहाल टीम के साथ नहीं जा पाएं हैं। रोहित शर्मा के टीम के साथ न जाने के पीछे जो वजह निकलकर सामने आई है, उसके तहत रोहित शर्मा के घर में शादी थी,और इसलिए इन्होंने बीसीसीआई से अपने भाई शादी में जाने का अनुरोध किया था।
इस वजह से रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं जा पाएं हैं अब वह 26 मई को इंग्लेैंड के लिए रवाना हों जाएंगे।दुसरी टीम के विफस्टोक बल्लेबाज केदार जाधव इ़ंडियन टीम के साथ नहीं जा सकें हैं दरअसील जाधव का वीजा अभी इंग्लैड से नहीं आया है और इस वजह से वे टीम के साथ नहीं जा सकें हैं।
केदार जाधव के बीजा को लेकर बीसीसीई इंग्लैंड प्रशासन से बात कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनकी भी ये समस्या दूर हो जाएगी।

अनिल कुंबले की किस बात से इतना खफ़ा है BCCI कि जल्द ही चाहता है एक नया कोच
ना विराट ना रोहित ये कोई और ही निकला जिसने लगा दिया तिहरा शतक और तोड़ दिए सारे बड़े रिकॉर्ड
IPL का फाइनल मैच नहीं खिलाए जाने से नाराज़ हरभजन ने उठाए गंभीर सवाल

