Samachar Nama
×

TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

टीवी इंडस्ट्री किसी भी मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कम नहीं है। टीवी की दुनिया में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने लोगोें के अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल की है। आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने छोटे परदे के शो में ग्लैमरस सासू मां का किरदार
TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

टीवी इंडस्ट्री किसी भी मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कम नहीं है। टीवी की दुनिया में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने लोगोें के अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल की है। आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने छोटे परदे के शो में ग्लैमरस सासू मां का किरदार निभाया है। यकीन मानिए इन ग्लैमरस सासू मां के रोल को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के नाम —TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

पारुल चौहान
पारुल चौहान टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है। उन्होंने कई टीवी शो में सास का किरदार निभया है। जिसमे सपना बाबुल का: बिदाई और यह रिश्ता क्या कहलाता है। अब इन दोनों शो में से कौन से शो आपको पारुल चौहान का किरदार पसंद आया ये आप हमे कमेंट के जरिए बता सकते है।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

रक्षंदा खान
रक्षंदा खान को आप कई टीवी शो में देख चुके है। लेकिन उन्होंने एकता कपूर के शो नागिन 3 में एक सास का किरदार निभाया है। उनके इस ग्लैमरस सासू के किरदार ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। रक्षंदा खान को आप क्योंकि सास भी कभी बहू में भी देख चुके हैं।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

मेघना मलिक
मेघना मलिक ने टीवी पर तेज तर्रार सासू मां का किरदार निभाया है जिसमे उनकी बहू उनके नाम से ही कांपती थी। मेघना मलिक ने न आना इस देश मेरी लाडो में सास का किरदार ​निभया है। वैसे मेघना मलिक की उम्र अभी इतनी नहीं है कि वो परदे पर सास का किरदार निभाए।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने बहुत ही कम उम्र में एक तेज और चालाक सासू मां का किरदार निभा चुकी है। उर्वशी ढोलकिया चंद्रकांता में ये किरदार निभाया था।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

नारायणी शास्त्री
नारायणी शास्त्री मशहूर टीवी शो चक्रव्यूह में सास का किरदार निभा रही है। उनके इस किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। वैसे आपको बता दें कि नारायणी शास्त्री को आप क्योंकि सास भी कभी बहू जैसे टीवी शोज में देख चुके हैं।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

लता सभरवाल
लता सभरवाल ने टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार में सास का किरदार निभा चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं वो अपने पोते की बहु की भी सास बन चुकी है। लता के सास के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

स्मिता बंसल
स्मिता बंसल ने टीवी के मशहूर शो ये जादू है जिन्न का में सास का किरदार निभा चुकी है। इससे पहले वो टीवी की बहु हुआ करती थी।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

तोरल रासपुत्र
तोरल रासपुत्र ने टीवी के मशहूर शो बालिका वधू में आनंदी के तौर पर सास का किरदार निभा चुकी है।TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

वैष्णवी महन्त
शक्तिमान में गीता विश्वास का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अब टीवी की सास बन चुकी है। वो दिव्य दृष्टि, टशन ए इश्क, दिल से दिल तक में सास का किरदार निभा चुकी है। उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया है।

Arjun Kapoor troll सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी, जाने मामला

ए.आर. रहमान ने किया फिल्म ‘अटकन चटकन’ का निर्माण जल्द होगी जी5 पर रिलीज

SSR Death Case: ड्रग एंगल सामने आते ही रिया सहित इन लोगों के लिए जाएंगे ब्लड सैंपल, केस दर्ज

Share this story