Samachar Nama
×

येआसान घरेलु नुश्खे रखेंगे आपके बालों को हर मौसम में स्वस्थ

बदलता हुआ मौसम बालों के लिए बहुत दुखदायी होता है , इसमें कई तरह की समस्याएं पनपने लगती है जिससे बाल बेहद कमज़ोर और रूखे हो जाते है , इसका असर बालो की ग्रोथ पर भी पड़ता है | लेकिन कुछ आसान उपायों की मदद से आप घर पर ही बालो को रेजुवेनेट कर सकते है |
येआसान घरेलु नुश्खे रखेंगे आपके बालों को हर मौसम में स्वस्थ

मानसून का समय बालों के लिए बेहद मुश्किल भरा होता है , इसमें बालो से जुडी कई तरह की समस्याएं पड़ा होती है जिनमे बालो का झड़ना , जड़ो का कमज़ोर हो जाना और स्कैल्प में फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन होना आदि सबसे कॉमन है | बारिश का मौसम जाने के बाद भी बालों में हार्शनैस बानी रहती है जिसके वजह से समस्या खत्म नहीं होती, बल्कि वातावरण में सूखापन आ जाने से दिक्कत और ज़्यादा बढ़ जाती है | आज हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे टिप्स जिन्हे अपनाने से,  बदलते मौसम के साथ होने वाली बालों की समस्याऐं बिलकुल खत्म हो जायेगी |

 

1 ) नीम के पानी से बाल धोना –  नीम में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भारी मात्रा में होती है , जिससे किसी भी प्रकार की एलर्जी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दुर किया जा सकता है |  इसलिए एक मग पानी में कुछ नीम की पत्तियां डालकर उबाल ले और बाल धोते समय , शैम्पू करने के बाद  उस पानी से अच्छी तरह सर एवं  बालों को धोये और फिर  किसी साफ़ तौलिये से पोछकर सूखा लें |

येआसान घरेलु नुश्खे रखेंगे आपके बालों को हर मौसम में स्वस्थ

2 ) नीम का तेल – एक कटोरी नारियल या सरसों के तेल में 20  से 25 नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से भुने , उसके बाद कुछ देर ठंडा होने दे और फिर जब तेल हल्का गर्म रह जाए तब उससे सिर व बालों में अच्छी तरह मसाज करें , इससे स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ेगा और क्यूटिकल्स खुलेंगे जिससे बालों की नयी ग्रोथ होगी | साथ ही में नीम बालों से बैक्टीरिया को दूर भगाएगा |

येआसान घरेलु नुश्खे रखेंगे आपके बालों को हर मौसम में स्वस्थ

3 ) कलोंजी का तेल – अगर आप बालो की किसी भी तरह की समस्या से परेशान है तो कलोंजी आपके लिए एक बहुत अच्छी औषधि है | इसका पाउडर बना क्र आप पानी के साथ ले सकते है | इसके अलावा एक कटोरी  नारियल के  तेल में 1 चम्मच कलोंजी को माध्यम आंच पर भुने, उसके बाद जब जब तेल का रंग बिलकुल बदल जाए तो उसे गैस से उतार थोड़ा ठंडा कर ले , अब इसमें आधा कटे निम्बू का रस मिलाएं और शैम्पू करने से दो घंटे पहले इस तेल से मसाज करें | इससे बालो की ग्रोथ में तुरंत असर दिखेगा , बाल सॉफ्ट और स्मूथ होंगे साथ ही अगर डैंड्रफ की समस्याएं हैं तो वह भी दूर होगी |येआसान घरेलु नुश्खे रखेंगे आपके बालों को हर मौसम में स्वस्थ

बदलता हुआ मौसम बालों के लिए बहुत दुखदायी होता है , इसमें कई तरह की समस्याएं पनपने लगती है जिससे बाल बेहद कमज़ोर और रूखे हो जाते है , इसका असर बालो की ग्रोथ पर भी पड़ता है | लेकिन कुछ आसान उपायों की मदद से आप घर पर ही बालो को रेजुवेनेट कर सकते है | येआसान घरेलु नुश्खे रखेंगे आपके बालों को हर मौसम में स्वस्थ

Share this story