Samachar Nama
×

फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

1 चम्मच कोको पाउडर, बनीला एक्स्ट्रैक्ट, 2 चम्मच ब्राउन शुगर, जैतून का तोल, तीन चौथाई चम्मच शहद मिक्स कर हल्के हाथों से होंठों पर स्क्रब करें। इससे होंठ मुलायम होने के साथ टैनिंग फ्री भी होगें। आधा चम्मच दालचीना पाउडर, शहद, जैतून का तेल मिक्स कर हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें। इससे लिप्स के सारे डेड स्किन सेल निकल जाएंगे। इसके साथ ही होंठ मोटे नजर आएगें।
फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

 

जयपुर । अक्सर हम केमिकल्स का उपयोग जब होठो पर करते हैं तो हमारे होठ पर इसका असर पड़ता है । हमारे होठ काले हो जाते हैं रफ हो जाते हैं , फट जाते हैं और भी कई तरह की परेशानिया हो जाती है । ऐसे में हम कई तरह के उपायों को अपनाते हैं जिससे की ये ठीक हो जाये पर ये हो नहाई पाता है । और केमिकल का उपयोग भी बढ़ जाता है ।फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपने काले खराब होठों को खुबसुरत बना सकते हैं वह भी बहुत ही आसान से उपायो के जरिये । हमारे आस पास ही ऐसे कई तरह के उपाय उपलबद्ध होते हैं जो बिना किसी नुकसान के आपको कई फायदे करता है । आइये जानते हैं इस बारे में ।फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

1 चम्मच कोको पाउडर, बनीला एक्स्ट्रैक्ट, 2 चम्मच ब्राउन शुगर, जैतून का तोल, तीन चौथाई चम्मच शहद मिक्स कर हल्के हाथों से होंठों पर स्क्रब करें। इससे होंठ मुलायम होने के साथ टैनिंग फ्री भी होगें।

आधा चम्मच दालचीना पाउडर, शहद, जैतून का तेल मिक्स कर हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें। इससे लिप्स के सारे डेड स्किन सेल निकल जाएंगे। इसके साथ ही होंठ मोटे नजर आएगें।फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

2 चम्मच जैतून या नारियल के तेल में 2 चम्मच चीनी, 8 से 10 बूंद पूदीने का तेल व आधा चम्मच अंगरूर के बीज के तेल मिक्स कर स्क्रब तैयार कर लें। पूदीने का तेल होंठों का रक्त संचार बढ़ाकर उन्हें आकर्षित बनाने में मदद करते है। वहीं अंगूर का तेल हल्का होने के साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो कि होंठों को मॉइश्चराइज करते हैं।फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

नारियल तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट, फैटी एसिड पाया जाता है जो कि त्वचा को पोषण देता है। भूरी चीनी नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करती है जिससे त्वचा की मृत कोशिकाएं व रुखी त्वचा पूरी तरह निकल जाती हैं। शहद से होंठों को काफी नमी मिलती हैं।

1 चम्मच कोको पाउडर, बनीला एक्स्ट्रैक्ट, 2 चम्मच ब्राउन शुगर, जैतून का तोल, तीन चौथाई चम्मच शहद मिक्स कर हल्के हाथों से होंठों पर स्क्रब करें। इससे होंठ मुलायम होने के साथ टैनिंग फ्री भी होगें। आधा चम्मच दालचीना पाउडर, शहद, जैतून का तेल मिक्स कर हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें। इससे लिप्स के सारे डेड स्किन सेल निकल जाएंगे। इसके साथ ही होंठ मोटे नजर आएगें। फटे, काले और रफ होठों को खूबसूरत बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

Share this story