Samachar Nama
×

डेब्यू से पहले नर्वस थे हनुमा विहारी, फोन पर द्रविड़ ने दी थी ये टिप्स

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर अपने टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन आगाजा किया है ।हनुमा विहारी की अर्धशतकीय पारी के चलते भारत अपनी पहली पारी में 292 रनों तक पहुंच सका था । लेकिन ख़बरों की माने तो डेब्यू मैच से पहले हनुमा विहारी काफी नर्वस थे उसके
डेब्यू से पहले नर्वस थे हनुमा विहारी, फोन पर द्रविड़ ने दी थी ये टिप्स

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर अपने टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन आगाजा किया है ।हनुमा विहारी की अर्धशतकीय पारी के चलते भारत अपनी पहली पारी में 292 रनों तक पहुंच सका था । लेकिन ख़बरों की माने तो डेब्यू मैच से पहले हनुमा विहारी काफी नर्वस थे उसके बाद राहुल द्रविड़ ने उन्हें टिप्स दी तब जाकर वह अच्छा कर पाए । डेब्यू से पहले नर्वस थे हनुमा विहारी, फोन पर द्रविड़ ने दी थी ये टिप्स

बता दें की विहारी ने पहली पारी में 56 रन बनाए और रविंद्र जडेजा  नाबाद 86 के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की। भारत ने पहली पारी में 292 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने रविवार को तीसरे दिन 154 रन की बढ़त हासिल थी। उन्होंने  कहा मैने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले उनसे बात की।

डेब्यू से पहले नर्वस थे हनुमा विहारी, फोन पर द्रविड़ ने दी थी ये टिप्स

उन्होंने कुछ मिनट मुझसे बात की, जिससे मेरी बेचैनी मिट गई। वह महान क्रिकेटर हैं और बल्लेबाजी में उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली। द्रविड़ ने हनुमा से कहा तुम्हारे पास काबिलियत है, मानसिक दृढ़ता है और जज़्बा है। सिर्फ मैदान पर जाकर इसका इस्तेमाल करना है।

डेब्यू से पहले नर्वस थे हनुमा विहारी, फोन पर द्रविड़ ने दी थी ये टिप्स

हनुमा ने अपने बेहतर खिलाड़ी बनने का श्रेय भी द्रविड़ को दिया। भारत ए के साथ अपने सफर को वह काफी अहम मानते हैं। इसके साथ ही भारत के इस नए युवा खिलाड़ी  ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलते हुए वह बहुत नर्वस थे।

डेब्यू से पहले नर्वस थे हनुमा विहारी, फोन पर द्रविड़ ने दी थी ये टिप्स

इसके अलावा  उन्होंने कहा शुरूआत में मुझे प्रेशर महसूस हुआ लेकिन एक बार जमने के बाद मैं नर्वस नहीं था। वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और मिलकर 990 विकेट ले चुके हैं। मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहता था। गौरतलब है कि यह अंतिम टेस्ट मैच खेलकर रही भारत सीरीज को पहले गंवा चुकी है।

Share this story