Samachar Nama
×

महावीर जयंती: भगवान महावीर के ये अनमोल विचार जो बदल देंगे जीवन की दशा और दिशा

जयपुर। महावीर जयंती का पर्व जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस दिन धर्म के 24वे तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था। इस दिन को महावीर स्वामी जन्म कल्याणक भी कहा जाता है। चैत्र मास की त्रियोदशी तिथि के दिन कुंडलपुर के राज परिवार में पिता सिद्धार्थ और माता त्रिशला के
महावीर जयंती: भगवान महावीर के ये अनमोल विचार जो बदल देंगे जीवन की दशा और दिशा

जयपुर। महावीर जयंती का पर्व जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस दिन धर्म के 24वे तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था। इस दिन को महावीर स्‍वामी जन्‍म कल्‍याणक भी कहा जाता है। चैत्र मास की त्रियोदशी तिथि के दिन  कुंडलपुर के राज परिवार में पिता सिद्धार्थ और माता त्रिशला के यहाँ तीसरी संतान के रूप में वर्धमान का जन्म हुआ था। इन्होंने ज्ञान प्राप्त करने के लिये 30 वर्ष की आयु में घर का त्याग कर दिया और दीक्षा लेने के बाद 12 साल तपस्या की।

महावीर जयंती: भगवान महावीर के ये अनमोल विचार जो बदल देंगे जीवन की दशा और दिशा

भगवान महावीर ने पांच अनमोल विचार दिये जिन विचारों को आज हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इनके ये अनमोल विचार हमें जीवन में सही राह की ओर ले जाते हैं। आज हम इस लेख में भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर इनके 5 अनमोल विचारो के बारे में बता रहें हैं जिनको हम सभी को अपने जीवन में ग्रहण करने चाहिए-

महावीर जयंती: भगवान महावीर के ये अनमोल विचार जो बदल देंगे जीवन की दशा और दिशा

  • मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है
  • आपात स्थिति में मन को डगमगाना नहीं चाहिये।
  • खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
  • आपने कभी किसी का भला किया हो तो उसे भूल जाओ। और कभी किसी ने आपका बुरा किया हो तो उसे भूल जाओ।
  • आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है, न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है।

महावीर जयंती: भगवान महावीर के ये अनमोल विचार जो बदल देंगे जीवन की दशा और दिशा

भगवान महावीर के बताए इन विचारों को जीवन में अपनाने से हम में से कभी भी कोई भी व्यक्ति जीवन में अकारण की परेशान नहीं हो सकता, नहीं किसी दूसरे की खुशी में अपने मन को दुखी कर सकता है।

महावीर जयंती: भगवान महावीर के ये अनमोल विचार जो बदल देंगे जीवन की दशा और दिशा

Share this story