Samachar Nama
×

हर पत्नी प्रेग्नेंसी के दौरान पति से रखती है ये उम्मीदें

हर महिला के लिए मां बनना सबसे सुखद एहसास होता है इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो जाती हैं। वह इस दौरान अपने पति का भरपूर साथ पाना चाहती है। यह वह दौर होता है, जब पत्नी के साथ-साथ पति भी पिता बनने की तैयारी कर रहा होता है। लेकिन इस वक्त पत्नी अपने
हर पत्नी  प्रेग्नेंसी के दौरान पति से रखती है ये उम्मीदें

हर महिला के लिए मां बनना सबसे सुखद एहसास होता है इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो जाती हैं। वह इस दौरान अपने पति का भरपूर साथ पाना चाहती है। यह वह दौर होता है, जब पत्नी के साथ-साथ पति भी पिता बनने की तैयारी कर रहा होता है। लेकिन इस वक्त पत्नी अपने पति से फिजिकली और मेंटली औ सपोर्ट चाहती है। आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी अपने पति से क्या उम्मीदें करती है —

— अगर आप अपनी पत्नी को इस अवस्था में सपोर्ट कर उसे लाचार महसूस होने से बचाते हैं, तो वह मेंटली और फिजिकली हेल्दी रहेगी।

— कोशिश करें कि पूरे नौ महीने तक उसकी देखभाल के साथ डिलीवरी के समय में भी उनके साथ रहें।

— हर पत्नी चाहती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उसका पति उसे पैंपर करें।

— उसके आराम का पूरा ध्यान रखें।

— माना की आपके पास आॅफिस का बहुत सारा काम हैं लेकिन अगर आप उसमें से कुछ वक्त पत्नी को देंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।

— प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं काफी कमजोर महसूस करती है ऐसे में आप उनकी मदद कर सकते हैं।

— शिशु की पहली हरकत पर महिलाएं अपने पति की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्‍सुक रहती हैं।

— गर्भावस्‍था के समय महिलाओं के शरीर में बहुत बदलाव आता है इसलिए आप उन्‍हें लगातार इस बात का अहसास करवाते रहें कि वो आज भी आपके लिए पहले जितनी ही खूबसूरत हैं। आपके प्‍यार की गर्माहट से उनका आत्‍मविश्‍वास बना रहेगा।

— गर्भावस्था के दौरान उनका मूड कई बार खराब हो जाता है तो ऐसे में उनकी बोली गई बात का बुरा नहीं मानें।

Share this story