Samachar Nama
×

डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

बॉलीवुड में हमने नेपोटिज्म के बारे में तो बहतु सुना ही है जिन्हें फिल्मों में आसानी से काम मिल जाता है लेकिन क्या आपको पता है इन स्टारकिड्स ने भी एक अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरु किया था।इस लिस्ट में ऋतिक रोशन,वरुण धवन,अर्जुन कपूर,इमरान हाश्मी,सिद्दार्थ कपूर,रणबीर कपूर,रणवीर सिंह,हर्षवर्धन कपूर जैसे कई सितारें शामिल है।
डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

बॉलीवुड के स्टार्स किसी भी फिल्म में आने से  पहले काफी स्ट्रग्ल करते है ये तो आप जानते ही है आज हम उन सितारों की बात कर रहे है जिन पर भले ही नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़ा होता रहा है और उन्हे आसानी से बॉलीवुड में अपने डेब्यू का ब्रेक मिल गया है लेकिन सच्चाई तो ये है कि फिल्मो मे आने से पहले इन सितारों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी है फिर चाहे वो अपनी फैमिली प्रोड्क्शन से ही क्यों ना हो।ये सितारें फिल्मो में आने से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया करते थे।जो कि आज फिल्मो में अपना नाम कमा रहे है तो आइए बात करते है इन स्टार्स की-डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

ऋतिक रोशन– बॉलीवुड के नामी फिल्मेकर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक हाल ही में अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ के लुक की वजह से सुर्खियों में बने रहे बता दें रितिक ने फिल्म ‘कल हो न हो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टिंक के अलावा रितिक ने पर्दे के पीछे रहकर काम किया है। जी हां, वो फिल्म ‘किंग अंकल’, ‘कारोबार’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

रणबीर कपूर– बॉलीवुड के मशहूर ऋषि कपूर के इकलौते बेटे रणबीर कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी। इससे पहले वे फिल्म ‘ब्लैक’, ‘प्रेमग्रंथ’ और ‘आ अब लौट चले’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके थे।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

इमरान हाश्मी– बॉलीवुड के मशहूर सीरियल किसर की इमेज पर अपना नाम कर चुके इमरान महेश भट्ट के भांजे है जिन्होनें सीरियल किसर के रूप में मशहूर इमरान हाशमी ने फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘राज’ में विक्रम भट्ट को असिस्ट किया था।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

रणवीर सिंह– भले ही रणवीर के माता पिता फिल्मी बैकग्राइउंड से ना हो लेकिन उनके पिता एक परफेक्ट और मशहूर बिजनेसमैन है जिन्होनें रणवीर के डेब्यू में काफी मदद की है। रणवीर सिंह फिलहाल फिल्म ‘83’ को लेकर सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बंटी और बबली’ में शाद अली को असिस्ट किया था।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

अर्जुन कपूर– मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन ने फिल्मों में आने से पहले मेहनत की है आपको बता दे उन्होनें ‘कल हो न हो’ तो को असिस्ट डायरेक्ट किया था। इसी के साथ-साथ अर्जुन ने ‘शक्ति’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स
सिद्दार्थ मल्होत्रा– सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शाहरुख खान और काजोल की कमबैक फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में करण जौहर को असिस्ट किया। उसी दौरान सिद्धार्थ, करण की नजरों में छा गए। फिर इन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

वरुण धवन- इस लिस्ट में शामिल डेविड धवन के बेटे वरुण ने ‘जुड़वां-2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले वरुण धवन ने भी ‘माय नेम इज खान’ में करण जौहर को असिस्ट किया था। और ये तो आप जानते होंगे कि वरुण की भी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ है।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

हर्षवर्धन कपूर– अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। बता दें कि हर्षवर्धन ने फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अनुराग कश्यप को असिस्ट किया था।डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

बॉलीवुड में हमने नेपोटिज्म के बारे में तो बहतु सुना ही है जिन्हें फिल्मों में आसानी से काम मिल जाता है लेकिन क्या आपको पता है इन स्टारकिड्स ने भी एक अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरु किया था।इस लिस्ट में ऋतिक रोशन,वरुण धवन,अर्जुन कपूर,इमरान हाश्मी,सिद्दार्थ कपूर,रणबीर कपूर,रणवीर सिंह,हर्षवर्धन कपूर जैसे कई सितारें शामिल है। डेब्यू से पहले अस्सिटेंट डायरेक्टर थे ये स्टारकिड्स

Share this story