Samachar Nama
×

आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सिगरेट का पैकेट तैयार किया है जिससे लोगों की सिगरेट पीने की लत को छुडाने में कारगार होगा। वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन के अनुसार ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हर साल लगभग पूरी दुनिया में 6 मिलियन लोग सिगरेट के कैंसर के कारण मौत हो जाती है। इसके उपयोग से इनमें कमी के संभावना जताई जा रही है।
आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

जयपुर। हर व्यक्ति का पता होता है कि सिगरेट पीने से कितना नुकसान हो सकता है या कितना नुकसान होता है। लेकिन वो फिर भी बार—बार सिगरेट पीता है। लोग कहते है कि एक बार सिगरेट की लत लग जाती है, तो फिर इससे छुटकारा नहीं पाया जा सकता है।

आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

पर हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट सिगरेट पैकेट बनाया है, जो आपकी सिगरेट पीने की लत को छुड़ा देगा। जी हां हाल ही में एक कंपनी के वैज्ञानिकों ने मिलकर इस पैकेट का निर्माण किया है। बताया जा रहा है कि ये पैकेट फोन के एप से कनेक्ट रहेगा।

आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

आपकों पहले ये तय करना होगा की आपकों एक दिन में कितनी सिगरेट पीनी है। उसके बाद इसका उपयोग हो पायेगा। जैसे ही आपकी सिगरेट की लिमिट पूरी हो जायेगी तो खुद ही लॉक हो जायेगा और फिर ये दूसरे दिन ही खुलेगा। यानि ये एक तरह से आपकों सिगरेट पीने से रोकेगा और धीरे—धीरे सिगरेट पीने की लत का छुड़ा देगा।

आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

इस पैकेट के इस्तेमाल के लिए बताया गया है कि सबसे पहले आपकों इसमें सिगरेट रखनी होगी उसके बाद इस पैकेट को ब्लूटूथ की मदद से फोन में कनेक्ट करना होगा।

आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

इसके बाद ये आपसे दिन में सिगरेट की संख्या पूछेगा। इसके बाद इसमें टाइमर सेट करना होगा। एक बार टाइमर पूरा हो जाने के बाद ये दूसरे दिन ही ओपन हो पायेगा। वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन के अनुसार ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हर साल लगभग पूरी दुनिया में 6 मिलियन लोग सिगरेट के कैंसर के कारण मौत के घाट उतर जाते हैं। इसके इस्तेमाल से इन आंकड़ों में काफी हद तक कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सिगरेट का पैकेट तैयार किया है जिससे लोगों की सिगरेट पीने की लत को छुडाने में कारगार होगा। वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन के अनुसार ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हर साल लगभग पूरी दुनिया में 6 मिलियन लोग सिगरेट के कैंसर के कारण मौत हो जाती है। इसके उपयोग से इनमें कमी के संभावना जताई जा रही है। आया ऐसा सिगरेट पैकेट, जो छुडायेगा आपकी सिगरेट की लत को

Share this story