Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यूं अचानक अनिल कुंबले का इस्तीफा था एक षड्यंत्र या फिर कुछ और, जानिए सच?

इन दिनों क्रिकेट में सबसे दुखद दिन देखने को मिल रहे हैं जब एक कप्तान की जिद की वजह से कोच को इस्तीफ देने पड़ा , यह बात तो आप सभी को मालूम होगी है कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच एक लंबा विवाद चला, और इसका परिणाम कुंबले के इस्तीफा के रुप
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यूं अचानक अनिल कुंबले का इस्तीफा था एक षड्यंत्र या फिर कुछ और, जानिए सच?

इन दिनों क्रिकेट में सबसे दुखद दिन देखने को मिल रहे हैं जब एक कप्तान की जिद की वजह से कोच को इस्तीफ देने पड़ा , यह बात तो आप सभी को मालूम होगी है कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच एक लंबा विवाद चला, और इसका परिणाम कुंबले के इस्तीफा के रुप में निकल कर सामने आया ।

इसके बाद तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं जिसमें विराट कोहली की चारों ओर से आलोचना किए जाने का बात निकलकर सामने आ रही है । विराट कोहली फिलहाल टीम के नेतृत्व के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर गए हुए हैं । पर इस दौरान भारतीय क्रिकेट में कुंबले के इस्तीफा के बाद भूचाल आ गया है ।

विराट के विरुद्ध था ऱोष व्याप्त –

लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यूं अचानक इंस्तीफा दिए जाना कुंबले की कोई चाल तो नहीं, इन सब बातों के अनुमान लगाए जा सकते हैं । क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी हारने के बाद पूरे देश मेें विराट कोहली के विरुद्ध रोष व्याप्त था, और ऐसे ही समय में कुंबले का इस्तीफा दिए जाना, लोगों को उनका समर्थन करने के लिए मजबूर करता है ।

ख़बरों की माने तो कुंबले और विराट की बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा  था, करीब 6 महीने से उन्होंने आपस में बातचीत नहीं की, इस दौरान कई ऐसी गतिविधियां घटित हुई हैं, कप्तान और कोच के विवाद को उजागर कर रही थीं। लेकिन कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद अपना इस्तीफा दिया हैं।

एक तरफ विराट की कप्तानी ंमें भारत को करारी मात मिली थी। जिसके बाद सारे देश में विराट के विरुद्ध नकारात्मक महौल व्याप्त था,  कुंबले के इस्तीफे को भी विराट से जोड़कर देखा जा रहा है जिससे कहीं नहीं विराट इसमें उलझते  जा रहे हैं। विराट की आलोचना तमाम क्रिकेटरों ने की है। जिसमें सबसे ऊपर नाम सुनील गावस्कर का हैं जिन्होंने कोच चयन के प्रति विराट की मनमाी जगजाहिर की है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी हारने के बाद अब फिर से होगा भारत-पाक मैच, जानिए क्यों

ऑस्ट्रेलिया ओपन: दुनिया के नंबर -1 खिलाड़ी को मात देकर किदांबी श्रीकांत पहुंचे क्वॉटर फाइनल में

ओ तेरी… इस शर्मीले से अंदाज वाले हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड वो इतनी सेक्सी, देखकर आप भी चक्कर में पड़ जाएगे

कोहली ने कुंबले को कहा बुरा भला, बोले ये अपशब्द, क्या  विराट बच पाएंगे दिग्गज खिलाड़ियों के क्रोध से बच पाएंगे

विवाद: गावस्कर ने उगला गुस्सा, “विराट” ही सबकुछ हैं तो इन तीन दिग्गजों की क्या जरूरत

क्या क्रिकेट लेजेंड अनिल कुंबले के साथ सही व्यवहार किया गया ,इस तरह दुनिया के सामने उन्हें बेइज़्ज़त करना सही था , अपनी राय दें

Share this story