Samachar Nama
×

इन खिलाडियों ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जीताया है मैच

जयपुर. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में कई मैच ऐसे होते है जिसमें सबकी धडकने अटक जाती है। यू तो ऐसे मौके कई बार आए है। जिसमें खिलाडियों के साथ दर्शकों की सांसे भी अटक जाती है। कई बार मैच में ऐसा होता है कि आखिरी बॉल पर मैच को जीतने
इन खिलाडियों ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जीताया है मैच

जयपुर. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में कई मैच ऐसे होते है जिसमें सबकी धडकने अटक जाती है। यू तो ऐसे मौके कई बार आए है। जिसमें खिलाडियों के साथ दर्शकों की सांसे भी अटक जाती है। कई बार मैच में ऐसा होता है कि आखिरी बॉल पर मैच को जीतने के लिए चार,पांच या छह रन की जरूरत होती है। उस समय सबसे ज्यादा दबाव जो स्ट्राइक पर होता है। उस पर होता है। लेकिन उसके साथ—साथ दर्शको पर भी दबाव होता है। आइए इस खबर में जानते है उन मैचों के बारे में …

इन खिलाडियों ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जीताया है मैच

1.दिनेश कार्तिक
भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ​आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को विजयी बनाया है। हाल ही में ये कमाल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने किया था। उन्होंने इसी साल कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा था। भारत को आखिरी छह गेंदों पर 12 रन चाहिए था और कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे।

इन खिलाडियों ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जीताया है मैच

भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी और फिर कार्तिक ने गेंदबाज के ऊपर से छक्का लगाकर न सिर्फ टीम को मैच जिताया, बल्कि सीरीज भी भारत की झोली में डाल दी।

इन खिलाडियों ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जीताया है मैच

2.जावेद मियादाद
मियांदाद ने 18 अप्रैल 1986 में शारजाह में भारत के खिलाफ ही आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। एशिया कप के फाइनल मैच में मियादाद ने छक्का लगया था। उस मैच में मियादाद ने शतक भी लगाया।

इन खिलाडियों ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर जीताया है मैच

3.ब्रेडन टेलर
जिम्बाव्बे के ब्रैडन टेलर ने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बॉल पर छक्का लगया था। उन्होंने मुर्ताजा की गेंद पर छक्का लगाया था। उस मैच में जिम्बाव्बे को जीत के लिए आखिरी बॉल पर पांच रन चाहिए थे। और टेलर ने छक्का लगाकर मैच ​जीता दिया।

Share this story