Samachar Nama
×

ये पौधे बिना किसी कीटनाशक के ही करते हैं कीड़ों का सफाया

जयपुर। किसानों के लिए अपनी फसल को कीड़ों से बचाने के लिए कई तरह के खतरनाक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दे कि ये ही एकमात्र साधन होता है जिससे की ये खेती का बचाते हैं। बता दे कि इन जहरीले तत्वों के छिड़काव से फसल में कई तरह के विषैले तत्व शामिल
ये पौधे बिना किसी कीटनाशक के ही करते हैं कीड़ों का सफाया

जयपुर। किसानों के लिए अपनी फसल को कीड़ों से बचाने के लिए कई तरह के खतरनाक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दे कि ये ही एकमात्र साधन होता है जिससे की ये खेती का बचाते हैं। बता दे कि इन जहरीले तत्वों के छिड़काव से फसल में कई तरह के विषैले तत्व शामिल हो जाते हैं, जिसके बाद में उसका उपभोग करने वाले की सेहत पर बुरा असर डालते हैं। लेकिन अब आपको बता दे कि एक ऐसी तकनीक आने वाली है। वैज्ञानिक इसके बारे में बताते है कि जिसमें पौधा इन कीड़ों को अपनी मादक अदाओं मेंये पौधे बिना किसी कीटनाशक के ही करते हैं कीड़ों का सफाया

उलझाकर मार डालेगा। आपको बता दे कि पुराने समय में जो काम एक विषकन्या करती थी। शोधकर्ताओं ने बताया है कि ये विशेष सेक्सी पौधे अपना वजूद बचाए रखने के लिए करेंगे। जैसा की हम जानते है कि अब तक केवल जहरीले कीटनाशक की इस समस्या का इकलौता हल हुआ करता था लेकिन अब आपको बता दे कि  इस नई तकनीक पर काम शुरू हो चुका है इसके बारे में बता दे कि ससफायर नामक यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों को मारने के लिए चलाया गया है। इसमें ये होता ये है कि पौधे कीड़ों में यौनये पौधे बिना किसी कीटनाशक के ही करते हैं कीड़ों का सफाया

आकर्षण पैदा करके उन्हें मार डालेंगे, जानकारी दे दे कि कामुक उत्तेजना फेरोमोंस नामक रसायन के पैदा की जाएगी। जानकारी दे दे कि स्पेन के वैज्ञानिकों ने पौधों में अनुवांशिक बदलाव करके उनमें फेरोमोन्स रसायन पैदा करने की क्षमता विकसित कर दी हैं जिसमें होता है कि इन सेक्सी पौधों पर कोई कीड़ा बैठेगा तो वह इस रसायन की खुशबू से बेचैन होकर प्रजनन के लिए तड़पने लगेगा और वो इस फायदा उठाकर कीड़ा खुद अपने ही जाल में फंसकर मर जाएगा। जानकारी दे दे कि फेरोमोंन हॉर्मोन की वजह से जीवों में यौन आकर्षण उत्पन्न होता है।ये पौधे बिना किसी कीटनाशक के ही करते हैं कीड़ों का सफाया

Share this story