Samachar Nama
×

घर में न लगाएं इन पौधों को, ये पौधे करते है नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का

जयपुर। हम सभी अपने घर को सजाने के लिये कई ऐसे काम करते हैं जिससे घर अच्छा लगें। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे घर तो सुंदर लगता है लेकिन घर में कई नकारात्मक शक्ति का प्रवेश होने लगता है, इसके साथ ही घर में रहने वाले
घर में न लगाएं इन पौधों को, ये पौधे करते है नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का

जयपुर। हम सभी अपने  घर को सजाने के लिये कई ऐसे काम करते हैं जिससे घर अच्छा लगें। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे घर तो सुंदर लगता है लेकिन घर में कई नकारात्मक शक्ति का प्रवेश होने लगता है, इसके साथ ही घर में रहने वाले सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

घर में न लगाएं इन पौधों को, ये पौधे करते है नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का

आज इस लेख मे हम घर में सजावट के रुप में पेड़-पौधे के लगाते है।  जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं। लेकिन घर में कौन से पेड पौधे न लगाएं इस बारे मे बता रहें है। इन पौधें को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। जिसके कारण घर में परेशानी आती है। जैसे नागफनी का पौधा घर या कार्यालय में कहीं भी रखने से नुकसान देता है। इसके छोटे-छोटे कांटे  नकारात्मक ऊर्जा को बढाते हैं।

घर में न लगाएं इन पौधों को, ये पौधे करते है नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का

  • घर में बोन्साई के पेड़ नहीं रखने चाहिए इन पोधों के लिए माना जाता है कि ये घर की प्रगति का मार्ग अवरुद्ध करते हैं। वैसे तो ये दिखने में सुंदर होते हैं लेकिन घर की समृद्धि में रुकावट लाते हैं।
  • घर में जिन पौधे में कांटे होते है उनको नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ ही जिनमें से दूध निकलता हो, ऐसे पौधे भी घर के लिए परेशानी का कारण बनते हैं।

घर में न लगाएं इन पौधों को, ये पौधे करते है नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का

  • घर में अगर पोधो लगाएं है तो इस बात का ध्यान रखें तो मुरझाए हुए, सूखे, टूटे पौधों के न रखें ये घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है।
  • घर में अगर पौधा लगाना संभव नहीं है तो इस स्थिति में किसी शुभ पौधे की आकृति को घर में लगाने से घर में आर्थिक वृद्धि होता है।

Share this story