Samachar Nama
×

आपके घर में भी हैं ये तस्वीरें तो फौरन हटा दें, वरना शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल

प्राय: हर घर में कुछ तस्वीरें जरूर होती हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें धार्मिक महत्व की होती हैं और कई परिजनों की। इसके अलावा प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें लगाना भी लोगों को काफी पसंद है। क्या आप जानते हैं, घर में लगाई गई तस्वीरों का भी काफी प्रभाव होता है? वास्तु शास्त्र की यह स्पष्ट
आपके घर में भी हैं ये तस्वीरें तो फौरन हटा दें, वरना शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल

प्राय: हर घर में कुछ तस्वीरें जरूर होती हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें धार्मिक महत्व की होती हैं और कई परिजनों की। इसके अलावा प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें लगाना भी लोगों को काफी पसंद है। क्या आप जानते हैं, घर में लगाई गई तस्वीरों का भी काफी प्रभाव होता है? वास्तु शास्त्र की यह स्पष्ट मान्यता है कि हर तस्वीर अपने साथ कुछ प्रभाव अवश्य लाती है। यदि उसे स्थापित करने में वास्तु के नियमों का ध्यान न रखा जाए तो वह अशुभ फल भी दे सकती है। विशेष रूप से ये तस्वीरें वैवाहिक जीवन के लिए बहुत हानिकारक होती हैं। आप भी जानिए, घरों में कैसी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम देश में जल रही मां दुर्गा की अखंड ज्योति, किसी में नहीं इसे बुझाने की हिम्मत

आपके घर में भी हैं ये तस्वीरें तो फौरन हटा दें, वरना शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
natraj

— घरों में नटराज का चित्र और प्रतिमा आदि स्थापित नहीं करने चाहिए। वास्तु के अनुसार, यह अशुभ होता है। यह शिवजी का प्रलयंकारी स्वरूप हैै। बेहतर होगा कि यह सिर्फ खास मंदिरों आदि में ही हो। घर में इसका होना अशुभ होता है।

ये भी पढ़ें: जब नदी से निकला सर कटा भूत और सुनाने लगा अपनी मौत की कहानी

आपके घर में भी हैं ये तस्वीरें तो फौरन हटा दें, वरना शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
taj mahal

— कई लोग घरों में ताजमहल की तस्वीर लगाते हैं परंतु उन्हें याद रखना चाहिए कि यह उनके जीवन के लिए अशुभ हो सकती है। ताजमहल एक मकबरा है। इसके साथ कई दुखद यादें जुड़ी हुई हैं। मुमताज की मौत के बाद इसका निर्माण करवाया गया था। बाद में शाहजहां को भी बहुत बुरे दिन देखने पड़े।

ये भी पढ़ें: जिस युवती की कुंडली में बना यह योग, उसे बनना ही पड़ा वेश्या

आपके घर में भी हैं ये तस्वीरें तो फौरन हटा दें, वरना शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
mahabharat

— महाभारत एक शिक्षाप्रद ग्रंथ है लेकिन इसकी तस्वीरें घर में लगाना शुभ नहीं होता। कई लोगों की मान्यता है कि घरों में महाभारत नहीं रखनी चाहिए। इसका संपूर्ण पाठ नहीं करना चाहिए आदि। विशेष रूप से गीता में वर्णित कृष्ण का विराट रूप वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता। यह मंदिरों में ही होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ऐसे सजाएं बेडरूम, बीवी करेगी प्यार ही प्यार

आपके घर में भी हैं ये तस्वीरें तो फौरन हटा दें, वरना शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
fire

— इसी प्रकार निराशा उत्पन्न करनी वाली, दुखद और युद्ध, विनाश, अग्निकांड आदि को अभिव्यक्त करने वाली तस्वीरें घरों में कभी नहीं लगानी चाहिए। घर में वास्तु के नियमों का पालन करते हुए सुंदर, सकारात्मक संदेश देने वाली और पवित्र तस्वीरें ही लगानी चाहिए।

ज्योतिष एवं अध्यात्म की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Share this story