Samachar Nama
×

रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

बॉलीवुड के गलियारो में आज जहां हर एक दूसरे गाने का रीक्रिएट सुना जाता है तो वही आज हम ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर्स के बारे में बात कर रहे है जो कि रीमेक से काफी दूर है जी हां और जो इस बारे मे सोचते भी नहीं है ये डायरेक्टर्स है ए आर रहमान,अमित त्रिवेदी,संजय लीला भंसाली,स्नेहा खानवलकर,शांतनु मोइत्रा,राम संप,विशाल भारद्दाज।
रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

बॉलीवुड के गलियारो में आज के दौर में हर एक दूसरा गाना रीमेक बनकर सामने आता है।जी हां दरअसल लगातार गलियारो में ऑरिजनल गानें जहां अपनी जगह छोड़ते जा रहे है तो वही मेकर्स किसी पुराने गाने को ही रीमेक बनाकर लॉन्च कर देते है पिछले दिनो ही लुका छिपी,स्ट्रीट डांसर पति पत्नी और वो, लव आज कल जैसी फिल्मो में पुराने गानों का रीमेक होते बखुबी देखा गया।जिस पर जहां दर्शको ने काफी सराहा हो तो वही इसे अब ब़ॉलीवुड में टैलेंट खत्म होने का भी नाम दे रहे है।दरअसल लगातार म्यूजिक डायरेक्टर्स का कुछ नया ना सोचकर पुराने ठर्रे पर चलना दर्शको को खास रास नहीं आ रहा है।खैर अब ये सिलसिला कब तक चलेगा इशके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन ऐसे में आज हम बात कर रहे है उन म्यूजिक डायरेक्टर्स के बारे मे जिन्होनें आरिजनल में अपना विश्वास दृढ़ रखा है और किसी भी कीमत पर रीमेक को अपने टैलेंट के बीच में नहीं आने दिया है।जी हां ये डायरेक्टर्स सिर्फ ओरिजनल गाना डायरेक्ट करने मे विश्वास रखते है तो वही रीमेक सॉन्गस को पूरी तरह से नाकरते है ऐसे में इन डायरेक्टर्स के दम पर ही बॉलीवुड में नई धुने सुनने को मिल सकती है तो आइए बात करते है इन डायरेक्टर्स के बारे मेःरीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

ए आर रहमानः अल्लारका रहमान, जिन्हें पेशेवर तौर पर ए.आर.रहमान के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। उनके कामों को इलेक्ट्रॉनिक संगीत, विश्व संगीत और पारंपरिक आर्केस्ट्रा व्यवस्था के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत को एकीकृत करने के लिए जाना जाता है।बॉलीवुड में फिल्में रोजा, बॉम्बे, जय हो, सरकार,ताल, गुरु,बिगिल,जब तक है जान, रॉकस्टार जैसी फिल्मों में अपना म्यूजिक देने वाले ए आर रहमान पहले ऐसे सिंगर है जिन्होनें मूल गीत के लिए अकादमी पुरस्कार हासिल किया है।उन्होनें फिल्म स्लमडॉग करोड़पति के लिए जय हो गाने के लिए साल 2009 में ऑस्कर से सम्मानित किया गया था।इसके अलावा वो ग्रैमी अवॉर्ड्स, पद्मश्री और पदमविभूषण से भी सम्मानित हो चुके है।जिनका रीमेक सॉन्गस से कोई लेना देना नहीं है वो मूल रुप से ऑऱिजनल सॉन्ग्स के लिए जाने जाते है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

अमित त्रिवेदीः अपने कॉलेज के दिनो में ही अमित “ओम” नामक एक फ्यूजन बैंड में शामिल हुए थे जहां उन्हें इस फील्ड में इतना इंटरेस्ट आया कि उन्होनें कभी पीछे मुड्कर नहीं देखा।इसके बाद आमिर औरर देव डी जैसी फिल्मो में अमित का काम काफी पसंद किया गया था।अमित ने शुरु से ही रीमेक जैसे गानों से अपना मुंह मोड़ा हुआ है और पूरी लग्न के साथ ऑरिजनल धुनों पर काम करने की ठानी है हालांकि अमित कम ही म्यूजिक डायरेक् ट करते है लेकिन उनके काम को इंडस्ट्री में काफी पंसद किया जाता है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

संजय लीला भंसालीः भारतीय सिनेमा के सबसे प्रचलित निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्मों के डायरेक्शन के अलावा एक ऑरिजनल म्यूजिक डायरेक्टर भी माना जाता है जो कि रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मवात जैसी फिल्मों को अपना ऑरिजनल म्यूजिन देने के लिए फिल्मफेयर के नॉमिनेशन में भी अपना नाम कर चुके है। संजय लीला भंसाली खास तौर पर भारतीय शास्त्रीय और लोगों के समृद्ध अभ्यारण्य से बहुत अधिक प्रभावित हैं और उन्हें बॉलीवुड की संवेदनाओं के साथ सबसे अनोखे और मौलिक तरीकों से मिश्रित करते हैं।जिनकी हर एक फिल्म मे गानों की अहम भूमिका होती है जो दर्शको को फिल्म और उसकी कहानी से जोड़े रखने मे सहायक होती है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

स्नेहा खानवलकरः स्नेहा खानवलकर एक भारतीय संगीत निर्देशक हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। वह फिल्म ओय लकी के लिए अपने स्कोर के लिए जानी जाती हैं! लकी ओए !, और गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1, भाग 2 के लिए भी। उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के भाग 1 और भाग 2 के लिए 58 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक श्रेणी में नामित किया गया था। इस फिल्म ने उनके करयिर मे चार चांद लगा दिये थे।म्यूजिक की दुनिया में काफी कम उम्र में प्रसिद्दी पाने वाली स्नेहा का रीमेक से कोई लगाव नहीं है वो हर दिन एक नई धुन बनाने में विश्वास रखती है और उसे ही अपनी पहचान बनाती है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

शांतनु मोइत्राः बॉलीवुड की मशहूर फिल्म परिणिता से अपना डेब्यू करने वाले शांतनु ने पहली ही फिल्मों में अपनी धुनों से रातों-रात सनसनी फैला दी थी।इसके बाद 3 इडियट्स और पीके के बाद शांतनु काफी पॉपुलर हुए उन्होनें वजीर, पिंक, राजनीति,मर्दानी, फिर कभी जैसी फिल्मों में उनका प्रयास बॉलीवुड को भा गया।शांतनु अपनी हर एक धुन को काफी सहजता से तैयार करते है जो कि रिलीज होते ही लोगों के मन को छू जाती है ऐसे में उनके गानों का रीमेक या फिर वो किसी का रीमेक करें ये गंवारा नहीं है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

राम संपत– भाग डी.के. दिल्ली बेली से बोस, तालाश से जिया लागे ना या रईस से धिंगाना जैसे गानों मे अपना टैलेंट दिखा चुके राम संपत के ये सभी गानें टॉप पर रहे है जिन्होनें उन्हें फिल्मफेयर तक भी पहुंचाने में सहायता की है।एक संगीत को लेकर राम संपत काफी अलग सोच रखते है किसी गाने को बनाने के लिए उन्हें बहुत का करना पड़ता है जिसमें वो कई नई तरकीबे आजमाना चाहते है।राम संपत की इसी कला को बॉलीवुड पसंद करता है और वो इसी से काफी पॉपुलर भी है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

विशाल भारद्दाज- विशाल भारद्वाज को ओमकारा और हैदर जैसी फिल्मों के म्यूजिक के लिए खास तौर पर जाना जाता है।फिल्मों के साथ ही उन्होनें म्यूजिक पर भी काफी काम किया है। उनके गीत जैसे बीड़ी जलई ले, धन ते नान या चपा चपा चरखा चैले न केवल बॉलीवुड ने कुछ बेहतरीन मूल ट्रैक किए हैं बल्कि एक संगीत निर्देशक के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने के लिए भी जाते हैं।खास बात ये है कि वो आज भी सिर्फ और सिर्फ नई धुने बनाने में अपना विश्वास रखते है रीमेक से उनका कोई वास्ता नहीं है और वो बॉलीवुड में चल रहे इस सिस्टम को कतई पसंद नहीं करते है।रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

बॉलीवुड के गलियारो में आज जहां हर एक दूसरे गाने का रीक्रिएट सुना जाता है तो वही आज हम ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर्स के बारे में बात कर रहे है जो कि रीमेक से काफी दूर है जी हां और जो इस बारे मे सोचते भी नहीं है ये डायरेक्टर्स है ए आर रहमान,अमित त्रिवेदी,संजय लीला भंसाली,स्नेहा खानवलकर,शांतनु मोइत्रा,राम संप,विशाल भारद्दाज। रीमेक से कोसो दूर है बॉलीवुड के ये म्यूजिक डायरेक्टर्स

Share this story