Samachar Nama
×

स्किन को जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक

5 से 6 बादाम रात भर दूध में भिगो कर रख दें। सुबह बादाम के छिलके उतारकर दूध और बादाम को मिक्सी में पीस लीजिए। अब इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। बादाम त्वचा से झुर्रियों को हटाकर उन्हें जवां और फेयर बनाता है और दूध मॉइश्चुराइज़र की तरह काम कर त्वचा को बेबी सॉफ्ट बनाता है।
स्किन को  जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक

जयपुर । बदलाव प्रकृति का नियम है हम सभी यह बात जानते हैं । समय के साथ साथ हर चीज़ ढाल जाती है । हमारी स्किन भी उनमे से एक है । एक समय था जब हमारी स्किन इतनी जल्दी नही ढाला करती थी क्योंकि उस समय खान पैन और प्राकृति बहुत अच्छी हुआ करती थी हमारे आस पास न ओक्सिजान की कमी थी न इतना प्रदूषहन । स्किन को  जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक
आज इन सभी काराक के साथ में तनाव भी जुड़ गया है साथ ही जुड़ गया है हमारे शरीर का ब्लड सक्यूलेशन भी । जिसकी वजह से स्किन का समय से पहले ही ढाल जाना आज बहुत ही सामान्य परेशानी बन गया है । आज हम आपको बरतने जा रहे हैं कुछ बहुत ही आसान से ऐसे उपाय जिनको आप घर बैठे अपना कर अपनी स्किन को खूबसूरत और जवान बना सकक्ते हिन । स्किन को  जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक
5 से 6 बादाम रात भर दूध में भिगो कर रख दें। सुबह बादाम के छिलके उतारकर दूध और बादाम को मिक्सी में पीस लीजिए। अब इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। बादाम त्वचा से झुर्रियों को हटाकर उन्हें जवां और फेयर बनाता है और दूध मॉइश्चुराइज़र की तरह काम कर त्वचा को बेबी सॉफ्ट बनाता है।

स्किन को  जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक

पपीते के गूदे और केले को मिक्सी में पीस लीजिये। अब इस पेस्ट को झुर्रियों वाली त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे पानी से साफ कर लें। पपीता एक ऐसा फल होता है जिसमें चेहरे से झुर्रियां दूर करने के गुण मौजूद होते हैं। ये त्वचा में कसाव लाकर उसे जवां बनाए रखता है।

स्किन को  जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक

केले आउर शहद से ज्यादा अच्छा स्किन के लिए कुछ हो ही नही सकता । जी हाँ केले को पीस कर उसमें शहद मिला लीजिये और उस पेस्ट को स्किन पर लगा कर 10 मिनिट बाद हल्के गुण गुने पानी से चेहरा धो लीजिये आपकी स्किन की कसावट तो भी साथ ही तुरंत ही चेहरा भी दमक उठेगा ।

5 से 6 बादाम रात भर दूध में भिगो कर रख दें। सुबह बादाम के छिलके उतारकर दूध और बादाम को मिक्सी में पीस लीजिए। अब इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। बादाम त्वचा से झुर्रियों को हटाकर उन्हें जवां और फेयर बनाता है और दूध मॉइश्चुराइज़र की तरह काम कर त्वचा को बेबी सॉफ्ट बनाता है। स्किन को जवान बनाए रखने के लिए केमिकल एंटी एजिंग की जगह अपनाए यह तरीक

Share this story