Samachar Nama
×

ये छोटी सी रंग बिरंगी वस्तु आसानी से बढ़ती है जीवनसाथी के प्यार को, ऐेस रखें इसे घर में

जयपुर। घर तो सभी बना लेते हैं लेकिन एक खूबसूरत घर तभी बनता है जब उस घर में खुशियां बसती हैं, रिश्तों में मिठास हो और सुखद भविष्य की कल्पना आसानीसे होती हो। हर कोई अपने घर –आंगन में खुशियों की महक चाहता है। इसके लिए प्रयास भी किया जाता है, लेकिन हर बार प्रयासों
ये छोटी सी रंग बिरंगी वस्तु आसानी से बढ़ती है जीवनसाथी के प्यार को, ऐेस रखें इसे घर में

जयपुर। घर तो सभी बना लेते हैं लेकिन एक खूबसूरत घर तभी बनता है जब उस घर में खुशियां बसती हैं,  रिश्तों में मिठास हो और सुखद भविष्य की कल्पना आसानीसे होती हो। हर कोई अपने घर –आंगन में खुशियों की महक चाहता है। इसके लिए प्रयास भी किया जाता है, लेकिन हर बार प्रयासों में सफलता मिले ये जरुरी नहीं है। आज हम इस लेख में फेंग्शुई तितलियों के बारे में बता रहें हैं जिनको घर में जगह देने से पारिवारिक रिश्तों में मिठास आती है व घर में ढेर सारी खुशियां आती है।

ये छोटी सी रंग बिरंगी वस्तु आसानी से बढ़ती है जीवनसाथी के प्यार को, ऐेस रखें इसे घर में

  • साधारण तौर पर तितलियों का संबंध खूबसूरती और खुशहाली से माना गया है, जिस तरह तितलियां चारों ओर खुशियां बिखेरती है, ठीक उसी प्रकार तितलियो को फेंगशुई के आधार पर घर पर रखने घर में खुशियों का माहौल बना रहता है।
  • घर में तितलियों की मौजूदगी वहां निवास करने वाले सदस्यों की खुशहाली की कामना करती हैं।

ये छोटी सी रंग बिरंगी वस्तु आसानी से बढ़ती है जीवनसाथी के प्यार को, ऐेस रखें इसे घर में

  • घर में तितलियों को रखने से मनचाहे जीवनसाथी को पाने की चाह पूरी होती है व प्रेम संबंधों में मजबूती जाती है। अगर जीवनसाथी के प्यार में कमी महसूस कर रहे हैं तो घर में तितलियों को रखें।

ये छोटी सी रंग बिरंगी वस्तु आसानी से बढ़ती है जीवनसाथी के प्यार को, ऐेस रखें इसे घर में

 

  • अपने प्यार को पाने के लिए अपने बेडरुम में तितलियों को रखें जिससे प्रेम संबंधों में मिठास एवं उत्साह भरता है।
  • फेंग्शुई तितलियों को घर में रखने से रचनात्मक काम से जुड़े लोगो की रचनाशीलता में वृद्धि होती है।

ये छोटी सी रंग बिरंगी वस्तु आसानी से बढ़ती है जीवनसाथी के प्यार को, ऐेस रखें इसे घर में

  • ध्यान रखें  कि फेंग्शुई तितलियों को सम संख्या में ही रखें, विषम संख्या में इन्हें नहीं रखना चाहिए। अगर पेंटिंग के तौर पर इसे घर में लगाते हैं तो पेंटिंग में भी इनकी संख्या सम होने चाहिए।

Share this story