Samachar Nama
×

क्या पीछा नहीं छोड़ रहा बुरा वक्त, तो करें नींबू के ये चमत्कारी टोटके

नींबू हर किसी के घर की किचन में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। नींबू सेहत के लिए रामबाण औषधीय माना जाता हैं ज्योतिष व वास्तुशास्त्र में इसका प्रयोग नजर उतारने व वास्तुदोष को ठीक करने के लिए किया जाता है इससे कुछ खास टोटके व उपाय करने से नजर दोष दूर हो जाता है
क्या पीछा नहीं छोड़ रहा बुरा वक्त, तो करें नींबू के ये चमत्कारी टोटके

नींबू हर किसी के घर की किचन में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। नींबू सेहत के लिए रामबाण औषधीय माना जाता हैं ज्योतिष व वास्तुशास्त्र में इसका प्रयोग नजर उतारने व वास्तुदोष को ठीक करने के लिए किया जाता है इससे कुछ खास टोटके व उपाय करने से नजर दोष दूर हो जाता है वही जीवन की सभी समस्याएं भी दूर होकर सफलता के मार्ग खुल जाते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में नींबू से जुड़े कुछ अचूक टोटके बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।क्या पीछा नहीं छोड़ रहा बुरा वक्त, तो करें नींबू के ये चमत्कारी टोटके

घर का वास्तु खराब होने से भी जीवन में अन्न व धन संबंधी समस्याएं होती है इसके लिए घर पर नींबू का पौधा लगा सकते हैं इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाएगी। घर का वास्तुदोष दूर होने के साथ सकारात्मक शक्ति का संचार होता हैं ऐसे में घर पर सुख समृद्धि व खुशहाली का वास होगा। घर पर अगर कोई अचानक बीमार हो गया हो। क्या पीछा नहीं छोड़ रहा बुरा वक्त, तो करें नींबू के ये चमत्कारी टोटकेसाथ ही उसपर दवा का कोई असर ना दिखाई दे तो आप नींबू से जुड़ा उपाय कर सकती हैं इसके लिए एक साबुत नींबू पर काली स्याही से 307 लिख उस मरीज के ऊपर से उल्टी ओर सात बार उतारें। फिर उस नींबू को चार भागों में काट लें। मगर ध्यान रखें कि नींबू काटने पर भी नीचे से जुड़ा हो। बाद में उस नींबू को किसी खाली व सुनसान जगह पर बिना पीछे देखें फेंक कर सीधे अपने घर लौट आए।क्या पीछा नहीं छोड़ रहा बुरा वक्त, तो करें नींबू के ये चमत्कारी टोटके

अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है तो ऐसे में एक नींबू लेकर बच्चे के सिर से पैर तक सात बार वारें। फिर नींबू को चार भागों में बांट कर किसी सुनसान या तिराहे यानी तीन रास्तों वाली जगह पर फेंक आए। ध्यान रहे ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें। इससे बच्चे पर लगी बुरी नजर खत्म हो जाएगी।क्या पीछा नहीं छोड़ रहा बुरा वक्त, तो करें नींबू के ये चमत्कारी टोटके

Share this story