Samachar Nama
×

धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। इंग्लैंड खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धौनी को काफी आलोचना हुई थी ।कप्तान कोहली ने मैच के तुरंत बाद धोनी के बचाव में सामने आए थे। तीसरे वनडे मैच से पहले इस संदर्भ में बात करते हुए संजय बांगड् धोनी के समर्थ में सामने आए है।
धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। इंग्लैंड खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धौनी को काफी आलोचना हुई थी ।कप्तान कोहली ने मैच के तुरंत बाद धोनी के बचाव में सामने आए थे। तीसरे वनडे मैच से पहले इस संदर्भ में बात करते हुए संजय बांगड् धोनी के समर्थ में सामने आए है। धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

पूर्व कप्तान धौनी को लॉर्ड्स पर धीमी पारी के लिए काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा ता । उन्होंने उस दौरान 59गेंद में 37 रन बनाए लेकिन कप्तान कोहली और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनका बचाव किया था । बांगड् ने कहा है कि” हमारे पास आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर बल्लेबाजी में गहराई नहीं है कुछ विकेट गिरने पर खुलकर खेलना मुश्किल हो जाता है । इंग्लैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए।

धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

जिन्होंने हमें बांधे रखा और इस वजह रन नहीं बन रहे थे। इसके साथ ही इस दिग्गज ने कहा है कि ” वो उम्मीद कर रहे थे कि कोई उनके साथ टिककर खेलेगा और हम उम्मीद कर रहे थे कि वो 40 वें ओवर तक खेलेंगे । हर बार आक्रामक होने की कोशिश करते तो दूसरे छोर से विकेट गिर जाता पहले सुरेश रैना ,

धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

हार्दिक और उसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं बचा । उन्होंने कहा ‘ हमारे मध्यक्रम को ज्यादा बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि टॉप ऑर्डर ही काफी रन बना लेते है । उनमें सभी खेल के हर प्रारुप में नहीं खेलते हैं । दरअसल बांगड़ का मानना रहा है कि” मध्यक्रम में खब्बू बल्लेबाज चाहिए ।

धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

यही वजह है कि कार्तिक पर रैना को महत्व दिया गया है । बता दें की इंग्लैंड दौरे पर भारत को तीसरे वनडे मैंच में भी हार सामना करना पड़ा और इसकी सात मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया है । अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की है । भारत के लिए कोहली ने 71 और धोनी ने66 बॉल में 44 रनों की पारी खेली थी। लेकिन भारत की नाकाम गेंदबाजी ने मैच हरवा दिया ।

 

धोनी के बचाव में उतरा यह दिग्गज, कैप्टन कूल के धीमी खेलने के लेकर बताई वजह

Share this story