Samachar Nama
×

ये छोटे से बीज है दूध से भी ज़्यादा स्वास्थवर्धक

चिया सीड्स का नाम शायद अपने ना सुना हो,लेकिन आज आपको इन्ही अनोखे बीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे खाना आपके लिए है बेहद गुणकारी |
ये छोटे से बीज है दूध से भी ज़्यादा स्वास्थवर्धक

चिया सीड्स जिसे रनिंग फ़ूड भी कहा जाता है , मिंट प्रजाति के बीज होते है | इनका वैज्ञानिक नाम  Salvia hispanica होता है | ये देखने में बेहद छोटे होते और इनका रंग काला और भूरा होता है | इनके अंदर ओमेगा 3 फैटी एसिड , फाइबर , फैट , प्रोटीन , मिनरल्स आदि  पोषक तत्वों का भण्डार पाया जाता है | ये मुख्यतः मेक्सिको में पाए जाते है , लेकिन इनकी खेती अब भारत में भी होने लगी है | ये छोटे से बीज है दूध से भी ज़्यादा स्वास्थवर्धक आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है की क्यों आपको तुरंत प्रभाव से चिया सीड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना लेना चाहिए |

इसमें ब्लू बेरीज की तुलना में 4 गुना ज़्यादा एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है , और पालक से लगभग दस गुना ज़्यादा आयरन होता है | जिसकी वजह से दिल और खून से संबंधित बीमारियों से शरीर का बचाव करते है | यह ग्लूटन फ्री होते है , अतः इनसे वज़न भी भी कण्ट्रोल होता है | चिया सीड्स कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है , इन्हे खाने से हड्डियों की समस्याएं भी नहीं होती | चिअ सीड्स डायबिटीज के पेशेंट के लिए अमृत के सामान है |  इसमें मैग्नेसियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है , जो त्वचा , बालो और डाईजेशन से जुडी तकलीफों को दूर करता है |

एक चम्मच चिया सीड्स को प्रतिदिन खाने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है | अगर आप बॉडी बिल्डिंग कर रहे है तो भी चिया सीड्स खाना आपके लिए फायदेमंद है |   लेकिन ध्यान रहे इससे ज़रूरत से ज़्यादा मात्रा में खाना परेशानी पैदा कर  सकता है | इसे एक से दो टेबल स्पून से ज़्यादा न खाये |ये छोटे से बीज है दूध से भी ज़्यादा स्वास्थवर्धक

चिया सीड्स का नाम शायद अपने ना सुना हो,लेकिन आज आपको इन्ही अनोखे बीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे खाना आपके लिए है बेहद गुणकारी | ये छोटे से बीज है दूध से भी ज़्यादा स्वास्थवर्धक

Share this story