Samachar Nama
×

इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

साल 2019 का मई महीना स्कूटर सेगमेंट के लिए काफी शानदार रहा है। इस महीने देश में हीरो मोटोकॉर्प की प्लेजर प्लस 110, 2019 हीरो माएस्ट्रो 125 और अप्रिलिया स्टॉर्म 125 जैसी खूबसूरत स्कूटर्स को लॉन्च किया गया। इन स्कूटर्स को बच्चों, बड़ो और महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। हीरो ने प्लेजर प्लस 110 को देश में 47,300 रुपये के शुरुआती कीमत, माएस्ट्रो एड्ज 125 को कर्ब वेरिएंट्स मॉडल में 58,500 रुपये एक्सशोरुम और नई अप्रिलिया स्टॉर्म 125 को 65,000 रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ उतारा गया है।
इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

जयपुर। आज हम आपके लिए ऐसे स्कूटर्स की जानकारी लेकर आए हैं जो कि इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। इनमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर अप्रिलिया की खूबसूरत स्कूटर्स शामिल है। इस महीने देश में हीरो मोटोकॉर्प की प्लेजर प्लस 110, 2019 हीरो माएस्ट्रो 125 और अप्रिलिया स्टॉर्म 125 को लॉन्च किया गया है। इन स्कूटर्स को बच्चों, बड़ो और महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

इस महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 47,300 रुपये से लेकर 49,300 रुपये के बीच अपनी खूबसूरत प्लेजर प्लस 110 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 110 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि इसे मैक्सिमम 8 बीएचपी की पावर 8.7 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई 2019 माएस्ट्रो एड्ज 125 को कर्ब वेरिएंट्स मॉडल में 58,500 रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये है। बात करें, FI वेरिएंट की तो इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,700 रुपये है। इस स्कूटर में पावर जनरेट करने के लिए 125 सीसी के सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि इसे मैक्सिमम 8.5 बीएचपी की पावर    और 10.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

इसके अलावा देश में अप्रिलिया की खूबसूरत स्कूटर स्टॉर्म 125 को उतारा गया ह8 जो कि सिंगल-सिलिंडर, थ्री-वाल्व एयर-कूल्ड यूनिट के साथ डेवलप की गई है। यह इंजन इसे 9.5 एचपी की पावर और 9.8 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस नई स्टॉर्म 125 को देश में 65,000 रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ उतारा है जो कि एसआर125 के मुकाबले करीब 8,000 रुपये कम है। बता दें कि SR125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,920 रुपये है।

इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

साल 2019 का मई महीना स्कूटर सेगमेंट के लिए काफी शानदार रहा है। इस महीने देश में हीरो मोटोकॉर्प की प्लेजर प्लस 110, 2019 हीरो माएस्ट्रो 125 और अप्रिलिया स्टॉर्म 125 जैसी खूबसूरत स्कूटर्स को लॉन्च किया गया। इन स्कूटर्स को बच्चों, बड़ो और महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है।  हीरो ने प्लेजर प्लस 110 को देश में 47,300 रुपये के शुरुआती कीमत, माएस्ट्रो एड्ज 125 को कर्ब वेरिएंट्स मॉडल में 58,500 रुपये एक्सशोरुम और नई अप्रिलिया स्टॉर्म 125 को 65,000 रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ उतारा गया है। इस महीने देश में लॉन्च हुई ये खूबसूरत स्कूटर्स, जानिए

Share this story