AUS vs IND: T20I सीरीज में दोनों टीमों के ये चार खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार 4 दिसंबर से हुआ है। दोनों टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज में कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी। वैसे हम यहां दोनों टीमों के उन चार खिलाड़ियों को जिक्र कर रहे हैं जो मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं।
T20 World Cup को लेकर अब Ben stokes ने सभी टीमों को दी चेतावनी , जानिए क्या कुछ कहा

केएल राहुल – भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टी 20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के बड़े दावेदार हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में ही अर्धशतक जड़कर अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है। आने वाले मैचों में वह बड़ी पारी अपनी टीम के लिए खेल सकते हैं।

हार्दिक पांड्या — हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । पांड्या अब टी 20 सीरीज में भी कंगारू टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं और मैन ऑफ द सीरीज भी बन सकते हैं।
AUS vs IND ,1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इँडिया को मिली बल्लेबाजी ,देखें प्लेइंग XI

एरोन फिंच – कंगारू कप्तान एरोन फिंच भी शानदार फॉर्म में हैं । उन्होंने वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ खूब रन बनए और अब टी 20 सीरीज के तहत भी वह अपने प्रदर्शन से टीम के लिए योगदान देना चाहेंगे। इसलिए एरोन फिंच को भी मैन ऑफ द सीरीज का बड़ा दावेदार माना जा सकता है।

स्टीव स्मिथ – वनडे सीरीज के तहत भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने लगातार दो शतक जड़े । स्टीव स्मिथ ने अपनी फॉर्म को दिखाने का काम किया। स्टीव स्मिथ अब भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

